समाज सेवा का अनूठा उदाहरण: ब्रह्मा कुमारीज के रक्तदान शिविर में 95 लोग बने रक्तदाता
लखनऊ,उत्तर प्रदेश : ब्रह्मा कुमारीज, जानकीपुरम सेवा केंद्र ने बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ के साथ मिलकर दो दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर 22 और 23 तारीख को सेवा केंद्र परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस नेक पहल में कुल 95 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा।
इस अवसर पर, ब्रह्मा कुमारीज की बहन और भाईयों ने शिविर के सफल आयोजन के लिए बलरामपुर अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि यह किसी के जीवन को बचाता है। इस मानवीय सेवा को समाज के कई लोगों ने सराहा और संस्था के इस प्रयास की सराहना की।
ब्रह्मा कुमारीज, जानकीपुरम की संचालिका बी के सुमन ने बताया कि यह शिविर समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे और भी समाज-सेवा के कार्य करने की बात कही। इस शिविर को सफल बनाने में स्थानीय निवासियों और संस्था के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।










