पुणे, महाराष्ट्र। पुणे के श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति द्वारा भारत का पहला सामुदायिक गणेश उत्सव 1892 मे शुरू हुआ था। इस वर्ष 2025 के गणेश उत्सव पर ब्रह्माकुमारीज़ जगदंबा भवन की निदेशिका बी के सुनंदा दीदी को श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति को विशेष अतिथी के रूप मे बुलाकर श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष संजिव जावळे रंगारी ने सुनंदा दीदी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बी के दशरथ भाई, बी के गीता, बी के प्रतिभा, बी के डॅा दीपक हरके, बी के डॅा विहान हरके उपस्थित रहे। बी के सुनंदा दीदी ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष संजिव जावळे को ईश्वरीय सौगात प्रदान कर संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया।

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख पुनित बालन के हाथो बी के डॅा दीपक हरके को भी सम्मानित किया गया।


भारत में सबसे अधिक पूजनीय श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर गणपती में भी सुनंदा दीदी ने श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट के ट्रेजरर महेश सूर्यवंशी से मुलाकात कर उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान कर संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया।




