मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingवड़ोदरा, अतलदरा: रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल मिलाकर 350...

वड़ोदरा, अतलदरा: रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल मिलाकर 350 यूनिट रक्त एकत्रित किया

वड़ोदरा, अतलदरा, गुजरात : ब्रह्माकुमारीज़ अखिल भारतीय रक्तदान अभियानके अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर बड़ोदरा अटलादरा सेवाकेंद्र एवं सभी उपसेवाकेंद्र में 23 से 25 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल मिलाकर 350 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
कार्यक्रम में 1) भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश सोनी 2) वडोदरा म्युनिसिपल कमिश्नर श्री अरुण महेश बाबू 3) डिप्टी मेयर चिराग भाई बारोट 4) भाजपा कोषाध्यक्ष गोपालभाई रबारी 5) कॉरपोरेटर संगीता बेन चौकसी 6) चेयरपर्सन नवरचना यूनिवर्सिटी तेजल बेन अमीन 7) वाइस चांसलर डॉ अनिल बिसेन आईटीएम वोकेशनल यूनिवर्सिटी बड़ौदा 8) बिल्डर उमेश डढानिया 9) फाउन्डर और प्रेसिडेंट छात्र सांसद कुनाल शर्मा केरग्रुप कंपनी के सीइओ पारुलबेन दवे एवं चेरमेन जागृतभाई दवे, लाइंस क्लब के गवर्नर दीपकभाई, लाइंस क्लब के प्रेसिडेंट वर्षाबेन काका. हीरो शॉ रूम के ऑनर जयंतीभाई, चापड़ गांव के सरपंच कल्पनाबेन, सत केवल मंदिर के महाराज हरिदासभाई
मुख्य अतिथियों के रूप में सेवाकेंद्र पधारे।

सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन एवं सभी अतिथियों ने दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी | अरुणा बहन जी ने सबको दादी प्रकाशमणि जी के महान जीवन आदर्शों के विषय में सभा को संक्षेप में अवगत कराया।
अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमें जय प्रकाश सोनी जी ने कहा की सेवा एक यज्ञ कर्म है जिसमें रक्तदान एक पुण्य की आहुति के समान है | दादी प्रकाशमणि जैसी महान विभूति के स्मृति दिवस पर यह सेवा एक सराहनीय कार्य है जिससे समाज में सेवा और सहयोग भाव का प्रसार होगा।
अन्य अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि वडोदरा वासी भाई बहनें भी बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा ले। तत्पश्चात सभी ने इस सेवा कार्य के लिए अपना सहयोग व समर्थन भाव प्रकट किया। जिसके बाद मेहमानों के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु दीप प्रज्वलन करने के बाद रक्तदान शिविर का आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम के पीछे समाज को यह संदेश देने का उद्देश्य रहा कि सच्ची आध्यात्मिकता सेवा भाव और सहकारिता सिखाती है। इसी विचार के साथ संस्था के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन ट्रस्ट के अंतर्गत “समाज सेवा प्रभाग” के सौजन्य से यह राष्ट्रीय अभियान आयोजित किया गया। इसमें न केवल संस्था से जुड़े हुए भाई-बहनों ने लेकिन समाज के महिला पुरुष युवा व्यापारी अधिकारी इत्यादि हर वर्ग के लोगों ने इस मानव सेवा में उत्साह पूर्ण भागीदारी की । सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन ने इस मानवीय सेवा द्वारा किसी का जीवन और परिवार की खुशियां बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और हार्दिक शुभकामनाएं दी।
ध्वनि ब्लड बैंक एवं आयुष ब्लड बैंक से पधारी टीम ने सुचारू रूप से रक्तदान का कार्य संपन्न कराया। सेवाकेंद्र पर पधारे सभी भाई बहनों को दादी प्रकाशमणि जी की स्मृति के निमित्त ईश्वरीय प्रसाद भी स्वीकार कराया गया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments