मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingबरेली: विशाल रक्तदान अभियान -90 जवानो एवं संस्थान से जुड़े सैकड़ों भाई-बहनों...

बरेली: विशाल रक्तदान अभियान -90 जवानो एवं संस्थान से जुड़े सैकड़ों भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया

बरेली,उत्तर प्रदश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं समाज सेवा प्रभाग की ओर से संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (विश्व बंधुत्व दिवस) के अवसर पर भारत एवं नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में बरेली में भी दादी डॉ. प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्म अनुभूति योग एवं मौन से हुआ। इस अवसर पर विधायक कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ पारुल उप्पल, डॉ अतुल सक्सेना सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
बीके नीता बहन जी ने दादी जी के सेवामय जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि “दादी जी ने सदैव विश्व शांति, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया।” दादी प्रकाशमणि जी का सम्पूर्ण जीवन शांति, प्रेम और भाईचारे को समर्पित था। उन्होंने यह सिखाया कि जाति, धर्म, भाषा या संस्कृति चाहे कोई भी हो, हम सब आत्माएँ परमात्मा की संतान हैं। इस दृष्टि से हम सभी में आपसी बंधुत्व और सहयोग की भावना जाग्रत होनी चाहिए। दादी जी का सपना था कि हर मनुष्य अपने भीतर की दिव्यता को पहचाने और “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना से जीए।
आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में आर्मी की 6 वी डिविजन और यूवी एरिया, जाट रिकार्ड एवं सेंटर के 90 जवानो एवं संस्थान से जुड़े सैकड़ों भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कुल 173 रक्तदाताओं ने भाग लिया ,शिविर में चिकित्सकों एवं नर्सों की विशेष टीम ने सुरक्षित वातावरण में रक्तदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments