अयोध्या,उत्तर प्रदेश : ब्रह्मा कुमारी सेवाकेंद्र पर 25 अगस्त को विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवाकेंद्र से जुड़े 17 भाई–बहनों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में सच्चे भाईचारे और सहयोग की भावना को जागृत करना था।
सभी रक्तदाताओं ने इसे ईश्वरीय सेवा का श्रेष्ठ अवसर मानते हुए मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। सेवाकेंद्र प्रभारी बहनों ने बताया कि सच्चा विश्व बंधुत्व तभी संभव है जब हम न केवल विचारों व संस्कारों से शुद्ध और सहयोगी बनें, बल्कि अपने कर्मों से भी समाज को शक्ति प्रदान करें।
यह रक्तदान शिविर समाज के लिए एक प्रेरणादायी कदम रहा। सेवाकेंद्र का यह संकल्प है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से निजी जीवन व सामाजिक जीवन में शांति, सहयोग और बंधुत्व की भावना को और अधिक मजबूत किया जाएगा।





