पूर्व राज्य मंत्री भ्राता जालम सिंह पटेल रहे उपस्थित
81 भाई बहनों ने उमंग उत्साह के साथ किया रक्तदान
नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। विश्व बंधुत्व की प्रेरणा स्रोत राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर विशाल रक्तदान अभियान का कार्यक्रम जो कि विगत 17 से 25 अगस्त 2025 तक समग्र भारत एवं नेपाल में विशाल रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नरसिंहपुर सेवा केंद्र में दिनांक 24/ 8/ 2025 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व राज्य मंत्री भ्राता जालम सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष भ्राता पंडित नीरज महाराज, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भ्राता नीलम चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी, समाज सेवी भ्राता निर्मल बासवानी, जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर रक्त दान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भ्राता जालम सिंह पटेल ने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण सामाजिक जागरूकता का काम है। लोग अक्सर दूसरों से रक्त लेने के लिए तो आगे आते हैं, लेकिन खुद रक्त देने के लिए तैयार नहीं होते।यदि हर व्यक्ति रक्तदान करना शुरू कर दे तो रक्त की कमी की समस्या को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी “चलते-फिरते ब्लड बैंक” हैं और हमें जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने दादी जी की पुण्यतिथि पर चलाए गए इस जागरूकता अभियान की भी सराहना की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्राता संदीप भूरिया ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा के क्षेत्र में लम्बे समय से निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है इसके लिए मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भ्राता निर्मल वासवानी ने कहा कि मैं 62 बार रक्तदान कर चुका हूं। हमारा रक्तदान करने वाला ग्रुप है ।
पंडित नीरज महाराज भ्राता नीलम चौहान श्रीमती निशा सोनी ने भी शुभकामनाएं दी।
संचालिका ब्र कु कुसुम दीदी ने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की रक्त की पूर्ति होती है लेकिन विश्व बंधुत्व की भावना भी जागृत होती है।
दादी जी के स्मृति दिवस पर रक्त दान करने का उद्देश्य विश्व बंधुत्व की भावना को लाना, विश्व में शांति की स्थापना करना, मूल्यनिष्ठ समाज और भाईचारे को लाना है।
“इसके साथ-साथ ये रक्तदान मानवता सिखाती है, भ्रातृत्व सिखाता है, बंधुत्व भाव को जोड़ता है, विश्व को एक परिवार बनाता है। इसी शुभ संदेश को स्पष्ट करते हुए ब्रह्मा कुमारी संस्थान के द्वारा पूरे भारत और नेपाल में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। और हम सब अपनी सच्ची श्रद्धा से हमारी पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाश मणि जी को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए उनके संकल्पों को साकार करने की प्रेरणा लेते हैं। और आज के इस कार्यक्रम को चार-चाँद लगाने में हमारे पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक, जो कि आज भी उतना ही सक्रिय होकर ब्रह्मा कुमारी संस्थान के साथ कदम कदम पर सहयोगी हैं । आप हमारी पूरे विधानसभा की सेवा में तत्पर हैं ।और आगे भी इसी प्रकार ईश्वरीय कार्य में आपका सहयोग मिलता रहेगा ये अपेक्षा करते हैं।
इस अवसर पर ब्र कु किरण दीदी, ब्र कु विधि, ब्र कु रश्मि,अनुपमा, गायत्री बहिन, सुमन बहिन,बी के पुरुषोत्तम, बी के अंशुल, बीके राहुल, बीके रजनीश, बीके विष्णु, बीके नीरज, बीके अंकित, बीके इंदर भाई, बीके आदर्श,गोपाल चावला, प्रभात भाई, गंगाराम भाई, केदार भाई, ब्र कु ऋषि, भ्राता निर्मल बासवानी के रक्त दाता ग्रुप के सदस्यों सहित, ब्रह्मा कुमारीज के 81 भाई बहनों ने उमंग उत्साह के साथ रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस महा अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा द्वारा किया गया । राष्ट्रीय शुभारंभ की उपरांत भारत और नेपाल में रक्तदान शिविरों की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत 22 से 25 अगस्त तक पूरे देश में 1500 से भी अधिक ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों पर पर एक साथ विशाल रक्तदान सिविल आयोजित किए जा रहे हैं ।
इस अभियान का लक्ष्य लाखों यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरत मंद लोगों को रक्त की सहज उपलब्धता करा के जीवन दान देना तथा लोगों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित करना है।
आमंत्रित अतिथियों ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रह्मा कुमारीज के इस महा अभियान की सराहना की है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नरसिंहपुर की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी ने सभी रक्तदाताओं, जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य विभाग के समस्त सदस्यों का एवं इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे समस्त नागरिक गणों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।












