मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingपुणे-पिंपरी: विश्वबंधुत्व दिवस पर वैभव नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन

पुणे-पिंपरी: विश्वबंधुत्व दिवस पर वैभव नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन

पुणे-पिंपरी, महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज वैभव नगर, पिंपरी सेवा केंद्र की ओर से दादी प्रकाशमनी जी के स्मृति दिवस के अवसर पर विश्वबंधुत्व दिवस मनाते हुए 24,25,27 रक्तदान शिविर का आयोजन पिम्परी, विशाल नगर,देहु में किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अक्षय ब्लड बैंक की पीआरओ कल्पनाताई गिड्डे, सिंधु सेवा मंच के अध्यक्ष के. विजयकुमार कोठवाणी, उपाध्यक्ष मोतीलाल चुगवानी, अंशराम हर्जानी, प्रकाश मेघानी, केटी पब्लिक स्कूल ट्रस्टी किरण रामनानी, डॉ. रवी तथा ब्रह्माकुमारीज पिंपरी सेवा केंद्र इंचार्ज बीके सुरेखा दीदी उपस्थित रहे।

अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, जो कई ज़िंदगियों को बचाने में सहायक होता है। इसी के साथ दादी प्रकाशमनी जी की सेवाओं को याद करते हुए विश्वबंधुत्व, सेवा व एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लेकर मानव सेवा का योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments