मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingनचुनि: आदरणीय राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वी पुण्य तिथि निमित...

नचुनि: आदरणीय राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वी पुण्य तिथि निमित रक्तदान अभियान

नचुनि,ओडिशा: आदरणीय राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वी पुण्य तिथि निमित रक्तदान अभियान 2025 को सफल करते हुए नचुनि , खोरधा , ओडिशा सेवाकेंद्र के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा को सफल करने के लिए सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड सेण्टर (ब्लड बैंक) ने सहयोग दिया , जो सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक पूरी सेवा में उपस्तित थे।
माननीय कानून मंत्री श्री पृथीराज हरिचंदन जी ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया और पूरा कैंप को भ्रमण करते हुए ब्लड डोनर्स का हौसला बढ़ाया। नाचूनी सरपंच ने ब्लड कैंप के लिए ग्राम पंचायत ऑफिस उपलब्ध करके सहयोग का हाथ बढ़ाया। भाई -बहनों ने मिलकर 51 यूनिट ब्लड डोनेट करके इस महा अभियान को सफल करने में आपने मह महत्वपूर्ण योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments