नौगांव, मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री कृष्ण- राधे की आकर्षक झांकी लगाई गई। झांकी की शुरुआत श्री कृष्ण की आरती से की गई झांकी का दर्शन करने के लिए नौगांव महारानी साहब श्रीमती माया सर्वानी जी, स्टेट बैंक मैनेजर जी, महिला परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सिंह जी एवं अन्य भाई बहन उपस्थित रहे। आदरणीय नंदा बहन जी ने सभी भक्तगणों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हमें झांकी का ही दर्शन नहीं करना बल्कि अपने स्वयं के अंदर भी झांकना है कि हमारे अंदर जो भी अवगुण है उन अवगुणों को निकाल कर श्री कृष्ण जैसे गुणवान एवं चरित्रवान बना है। नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की महिमा के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां की गई। अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद प्रदान किया गया ।






