मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रछत्रपति संभाजीनगर: CISF security force , AIR PORT के लिए सदाशिवनगर सेवाकेंद्र...

छत्रपति संभाजीनगर: CISF security force , AIR PORT के लिए सदाशिवनगर सेवाकेंद्र की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया

छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: CISF security force , AIR PORT के लिए सदाशिवनगर सेवाकेंद्र की ओर से 28 अगस्त 2025 को motivation, meditation and stress management session, विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेवाकेंद्र संचालिका बी के शोभाबहन ने जीवन में आध्यात्मिकता का महत्व समझाते हुए राजयोग का अभ्यास कराया और श्री गणेश का अर्थ समझते हुए गणेश चतुर्थी की बधाईयां दी।
साथ ही माउंट आबू से आए हुए बी. के. हितेश भाई ,पुणे से आए हुए बी. के. दत्ताभाई ने विभिन्न माइंड एक्सरसाइज कराकर , सत्य उदाहरण देकर संकल्प शक्ति का महत्व बताया। पॉजिटिव जीवन शैली के कई पहलू समझाए।
Dy.Commandent/CASO Shri Govind Kulkarni जी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय की सेवाओं की सराहना की। स्मृति में मोमेंटो देकर सम्मानित किया और आगे भी कार्यक्रम करने का संकल्प दिया।
इस कार्यक्रम में 68 CISF personnel, (including SOs-22 और अन्य 46 ) इन्होंने भाग लिया और अपने जीवन में नई ऊर्जा को अनुभव किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments