मुख पृष्ठWingsSports Wingनई दिल्ली-पुल प्रहलादपुर: "राष्ट्रीय खेल दिवस" के अवसर पर खिलाड़ियों, कोचेज़ और...

नई दिल्ली-पुल प्रहलादपुर: “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर खिलाड़ियों, कोचेज़ और ट्रेनर्स के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली-पुल प्रहलादपुर: “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ की “स्पोर्ट्स विंग” द्वारा आयोजित खेल जगत के खिलाड़ियों, कोचेज़ और ट्रेनर्स के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन पुल प्रहलादपुर, सेवा केंद्र पर 29 अगस्त की शाम को किया गया । जिसमें स्पोर्ट्स विंग के अधिकारी और लाइफ मेंबर ब्र.कु. ज्योति भाई जी, कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता, बल्लभगढ़ सेवा केंद्र से सभा को संबोधित करने के लिए पधारे। ज्योति भाई जी का स्वागत ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने किया और संस्था का परिचय देते हुए ज्योति भाई जी का भी परिचय कराया।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के सम्राट मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी और उनकी उपलब्धियों का वर्णन उदाहरण सहित किया। और साथ ही “राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से खिलाड़ियों का सशक्तिकरण” विषय पर स्पोर्ट्स प्रतिभागियों का विशेष मनोबल, योगबल और दृढ़ता की शक्ति द्वारा हर खेल में सफलता की प्राप्ति संभव है भाई जी ने “इच्छा-शक्ति बढ़ाने एवं तनाव और चिंतामुक्त करने के लिए सभा में टिप्स भी समझाई।
सभा में पधारे तैराकी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडलिस्ट, श्री विनीत भाई, श्री राम नाथ भाई कुश्ती के कोच और श्री राजेंद्र भाई योग और फिजिकल एक्सरसाइज के ट्रेनर भी सभा में पधारे और इन तीनों अतिथियों का स्वागत सत्कार मंच पर किया। अंत में, पुष्पा दीदी जी द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए उमंग उत्साह, मेडिटेशन और खेल में रुचि को आगे बनाए रखने के लिए सभी के प्रति शुभ भावनाएं शुभकामनाएं प्रेरणा स्तोत्र रही।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments