मोतिहारी,बिहार :पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिह के 77 वे जन्म दिन पर महात्मा गांधी प्रेक्षागृह मे आयोजित सम्मान समारोह में आध्यात्मिक सेवा द्वारा मूल्यो को पुनर्स्थापित करने की सेवा के लिए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वीभा एवं बीके रीना को सम्मानित करते चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव के सहायक सचिव एव भाजपा नेता अनील कुमार वर्मा।