चक्रधरपुर,झारखण्ड। स्थानीय ब्रह्माकुमारिज पाठशाला परिसर में मधुसूदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज हिन्दवार के नेतृत्व में शिक्षक वृंदो ने शिक्षक दिवस पर संचालिका बीके डॉ. मानिनि बहन के साथ मुलाकात की । इस दरम्यान पाठशाला परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया । मौके पर बीके ओड़ेया और बीके सुशीला ने ज्ञान पथ प्रदर्शनी की ओर बेहद रोचक तरीके से सभी का ध्यान खिचवाया।