मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए...

बिलासपुर: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारम्भ 2025 कार्यक्रम में बीके स्वाति दीदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल

बिलासपुर (छ.ग.) । भारत देश देव व महापुरुषों की भूमि रहा है। जिसने विश्व के आगे त्याग चरित्र व अनुशासन की मिसाल कायम किया है। भारत की युवाओं के आगे प्रेरणादाई आदर्श की कमी नहीं है, परंतु आज का युवा उनको आदर्श मानकर चल रहा है, जिनके जीवन का खुद कोई लक्ष्य नहीं, मूल्य नहीं। अगर उनके पीछे आंख में पट्टी बांधकर चले तो वह जीवन में सफल नहीं हो सकता।

उक्त वक्तव्य प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर कि मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में नवनिर्वाचित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारम्भ 2025 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा। दीदी ने आगे बताया कि वास्तव में हमारे आदर्श हमारे माता-पिता होने चाहिए वह हमारे लिए दिन रात मेहनत करते हैं। अपना पूरा जीवन बच्चों के लिए लगा देते है। अगर बच्चों का लक्ष्य पूछा जाए तो कोई आईएएस अधिकारी तो कोई वैज्ञानिक, तो कोई डॉक्टर कहेगा। लेकिन माता-पिता के जीवन का लक्ष्य एक ही होता है कि मेरा बच्चा पढ़ लिखकर एक लायक इंसान बन जाए। अपने शिक्षकों को अपना आदर्श बनाएं जो जीवन को जीना सिखाते हैं, चरित्रवान बनाते है। हमारे देश के  सैनिकों को अपना आदर्श बनाए। उनके आदर्शों का अनुसरण करने में प्राथमिकता देनी चाहिए। चरित्र रूपी संपत्ति से धनवान युवा ही देश को नई राह में ले जाने में सक्षम है। विद्यार्थी जीवन का महत्व बताते हुए दीदी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन को जीवन का आधार माना जाता है क्योंकि यह व्यक्ति के भविष्य की नींव रखता है। जिससे वह ज्ञान, चरित्र निर्माण, आवश्यक कौशल प्राप्त करता है और एक सफल व सभ्य नागरिक के रूप में समाज में योगदान देने के लिए तैयार होता है। इस सुनहरे काल में प्राप्त शिक्षा, अनुभव और अनुशासन व्यक्ति को जीवन की राह पर आगे बढ़ने की शक्ति देते हैं। विद्यार्थी जीवन में व्यक्ति को नैतिक मूल्यों, अनुशासन, ईमानदारी और विनम्रता जैसे मानवीय गुण सीखने को मिलते हैं। जो जीवन भर अमिट रहते हैं। अपने साथियों के बीच रहकर टीम वर्क, लीडरशिप की भावना सीखने को मिलती है। स्टूडेंट लाइफ में जो कुछ भी सीखा जाता है अथवा जो आदतें बना ली जाती हैं वही भविष्य की सफलता की दिशा तय करती हैं। विद्यार्थी जीवन एक ऐसा आधार है जिस पर एक मजबूत, सफल और सार्थक जीवन का निर्माण होता है। इस काल का सदुपयोग करने से व्यक्ति एक आदर्श नागरिक बनता है जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में आ रही चुनौतियों से निपटने को आत्मिक ऊर्जा को बढ़ाने की जरूरत है जिसके लिए मन को सकारात्मक सोच के लिए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से सशक्त करने की जरूरत है। दीदी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर वी के सारस्वत जी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए टिप्स बताएं। जब भी आप कोई भी कार्य शुरू करने जाएं तो थोड़ी देर शांत बैठकर सोचे कि मैं जो कार्य करने जा रहा हूं वह मेरे लिए, परिवार के लिए आसपास के लोगों के लिए वह कार्य कितना श्रेष्ठ होगा उसका क्या प्रभाव पड़ेगा और फिर उसके बाद वह कार्य करें।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति भ्राता एडीएन वाजपेयी जी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपेक्षाएं रखना चाहिए परंतु अपेक्षाएं उतनी ही रखें जितना कि वह उन अपेक्षाओं को पूरा कर सके। उतना ही वह बिखरे जितना कि वह अपने आप को समेट सके, संभल सके। सोशल मीडिया से अपने आप को सेफ रखें।

डॉ. एन. एमीडियो स. होता जी ने अतिथियों का शब्दों के द्वारा स्वागत किया।

माननीय कुलसचिव डॉक्टर तारणीश गौतम जी ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर, माँ सरस्वती पूजन एवं कुलगीत के द्वारा किया गया।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एडीएन वाजपेयी जी ने बीके स्वाति दीदी का शाल, मोमेंटो एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में उद्योगपति चंद्रशेखर देवांगन जी, डॉ. सुमोना भट्टाचार्य जी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, एडिशनल  कैबिनेट सेक्रेटरी डॉ. कमल छाबड़ा जी एवं बीके संतोषी दीदी,विश्वविद्यालय के सभी प्रभागो के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments