मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingभुसावल: ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में १०१ रक्तदाताओं ने रक्त...

भुसावल: ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में १०१ रक्तदाताओं ने रक्त दान किया

भुसावल, महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित ” विश्वबंधुत्व दिवस” के अवसर पर  ब्रह्माकुमारीज़ कीपूर्व मुख्य प्रशासिका, परम आदरणीय  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ .दादी प्रकाशमणि जी के 18वीं स्मृति दिवस  पर एक दिवसीय (24अगस्त को ) विशाल रक्तदान शिविर काआयोजन किया गया | ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रकेंद्र भुसावल की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सिन्धु दीदी के मार्गदर्शन में शिविर में इस दौरान १०१ रक्त दाताओ ने रक्तदान किया।

इस विशाल  रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की और शुभ आशीर्वाद एवं प्रेरणा दि इस दौरान यंत्र इंडिया लिमिटेड कार्यकारी निदेशक श्री निरंजन लालजी ने  इस रक्तदान शिविर के लिये अपनी शुभ प्रेरणा दि और रक्तदान का महत्व बताते सभी को रक्तदान के लिये प्रोत्साहन दिया |

सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सिन्धु दीदी ने बताया कि 22 से 25 अगस्त के दौरान भारत और नेपाल के विभिन्न सेवा केंद्र इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं | और दीदी बताया  कि रक्तदान महादान है और मानवता की सेवा ही सबसे बडी सेवा है । रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद को जीवन देता है बल्कि समाज में  सहयोग और भाईचारे की भावना को भी सशक्त करता है। और नंदा दीदी ने कहा कि प्रकाशमणि दादी जी ने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वरीय सेवा और मानव कल्याण के लिए समर्पित किया। उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों को सच्चाई सेवा और विश्व बंधुत्व के मार्ग पर प्रेरित कर रही हैं। इस दौरान हजारो लोगो तक ईश्वरीय संदेश पहुंचा | 

इस अवसर पर आम जन से लेकर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने ब्लड डोनेट किया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments