मुंबई -दादर वेस्ट, महारष्ट्र। ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र के अंतर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन (IHM), मुंबई और राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के बीच दो वर्ष के लिए MoU साइन हुआ। इस MoU के अंतर्गत “विहासा प्रोजेक्ट” (वैल्यूज इन हेल्थकेयर ए स्पिरिचुअल एप्रोच) को कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इस अवसर पर MoU साइनिंग के लिए उपस्थित थे – डॉ. निशीथ श्रीवास्तव (प्रिंसिपल ऑफ IHM), डॉ. अशोक मेहता (प्रेसिडेंट ऑफ मेडिकल विंग), डॉ. सचिन परब (ज्वाइंट सेक्रेटरी ऑफ मेडिकल विंग), बीके सुनीता (दादर वेस्ट, मुंबई सेवाकेंद्र प्रभारी) बीके निहा (गामदेवी सब्जोन प्रभारी) ।