मुख पृष्ठWingsMedical Wingचुनार: मेरा भारत, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम

चुनार: मेरा भारत, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम

आध्यात्मिक स्नेह-मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

प्रो. नागेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कैलाशपति त्रिपाठी, राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र ने किया सम्बोधित

चुनार,उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल प्रभाग द्वारा आयोजित “मेरा भारत, नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत वाराणसी परिक्षेत्र के चुनार क्षेत्र में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ । चुनार स्थित संस्था के सभागार में आयोजित आध्यात्मिक स्नेह-मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह में करीबन् 50 से अधिक पत्रकार उपस्थित हुए ।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. नागेंद्र कुमार सिंह, निदेशक, पत्रकारिता संस्थान एवं जन सम्पर्क अधिकारी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है । महाराजा भर्तृहरी की पावन धरनी चुनार से समाज को नशा मुक्त करने का जो संकल्प संस्था ने लिया है वो निश्चित ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय है । उन्होने कहा कि बाह्य नशा को त्याग कर आंतरिक नशा को अपनाईए तो जीवन धन्य हो जायेगा । ब्रह्माकुमारीज़ जैसे आध्यात्मिक और श्रेष्ठ संतों के सानिध्य से जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी, जीवन संवर जायेगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी भ्राता कैलाशपति त्रिपाठी ने ऐसे जन-जागरूकता के कार्यक्रम आज के समय की माग है जिससे की समाज की चेतना सर्वनाश होने से बचे । उन्होने ऐसे आयोजन के लिए संस्था का आभार जताया । उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजदीप महाविद्यालय, कैलहट, चुनार के प्रबंधक ईंजिनियर राजबहादूर सिंह, मेज़र कृपा शंकर सिंह, प्रो. सुनिता त्रिपाठी के साथ सीमा सुरक्षा बल की ओर से आपरेशन सिंदूर में शामिल बहन पल्लवी श्रीवास्तव आदि रहे ।

संस्था की ओर से की नोट स्पीकर के रूप में अपना वक्तव्य देते हुए संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र ने नशा से होने वाले  दुस्प्रभाव और उसके निदान में राजयोग की भूमिका के बारे में संदर्भ प्रस्तुत किया। उन्होंने  संस्था द्वारा देशव्यापी रूप में चलाए जा रहे अभियान और उसकी सार्थकता की जानकारी दी ।

अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारीज चुनार प्रभारी बी के बीनू बहन ने तो अंगवस्त्रम, तिलक आदि द्वारा सम्मान सह-प्रभारी बी के तारा बहन के साथ बी के सुनीता, नारायणपुर प्रभारी बी के विद्या, पडरी प्रभारी बी के गुंजा, बी के दीपिका, बी के चनतारा, चेतना, चंचला, सुलेखा आदि बहनों ने किया | कार्यक्रम का संचालन बी के डा. प्रियंका बहन एवं बी के विपिन भाई ने संयुक्त रूप से तो धन्यवाद ज्ञापन बी के विद्या बहन ने किया | सह-प्रभारी ब्र.कु. तारा बहन ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त रहने और करने के लिए प्रतिज्ञा कराया ।  

उक्त अवसर पर नन्हें बाल कलाकार रामकृष्ण, राधेकृष्ण, राधाकृष्ण ने नशा न करना, मान लो कहना के साथ अनेक भक्ति और प्रेरक गीतों की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया तो अन्य स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति की सुन्दर नाटक मंचन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी | कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ राजयोगी बी के पंकज भाई जी के साथ समाजसेवी सुरेंद्र सिंह पटेल ने तो व्यवस्थापन बी के जगदीश, बी के सत्यनारायण के साथ स्थानीय ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया | इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ मिश्र, अंकुर, कृति सागर सहित करीब 60 पत्रकार उपस्थित रहे । अंत में पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ सभी को नवचेतना एग्रो सेंटर, सीखड द्वारा उन्नत पौधा वितरित किया गया ।

वाराणसी ज़ोन स्तर पर होने वाले व्यापक नशा मुक्ति अभियान के संयोजक क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी बी के दीपेन्द्र के सहयोग और क्षेत्रीय निदेशिका बी के सुरेन्द्र दीदी के निर्देशन में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान, रथ यात्रा का चुनार क्षेत्र में विशेष आगाज़ आगामी 5 अक्टूबर को बी के पंकज भाई जी के नेतृत्व में होगा | 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments