मुख पृष्ठWingsTransport and Travel Wingआबू रोड: यमराज की ललकार, लापरवाही की तो ले जाऊंगा अपने साथ

आबू रोड: यमराज की ललकार, लापरवाही की तो ले जाऊंगा अपने साथ

– तलहटी क्षेत्र में निकाली सड़क सुरक्षा संकल्प यात्रा

– हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर शामिल हुए हजारों लोग

– सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, भारत मां की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

– यातायात एवं परिवहन प्रभाग के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव एवं रिट्रीट जारी

आबू रोड,राजस्थान। मैं यमराज हूं… सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी या लापरवाही की तो सीधे यमलोक ले जाऊंगा… हे! मानव तुम्हारी जरा सी लापरवाही यमलोक की सैर करा सकती है, इसलिए जिम्मेदार इंसान बनें और सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। दूसरों को भी सचेत करें। यह संदेश ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा संकल्प यात्रा में दिया गया। मनमोहिनीवन से यात्रा को संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो तलहटी चौराहे से होते हुए शांतिवन परिसर पहुंची, जहां डायमंड हाल में समापन किया गया।

रास्तेभर लगाए सड़क सुरक्षा के नारे-

रैली में शामिल हजारों लोगों ने हाथों में तख्तियां थामी हुईं थी, जिन पर सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लिखे हुए थे। साथ ही रास्तेभर में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के नारे लगाए। नारों से लोगों को यातायात के नियमों के साथ-साथ जीवन को संयमित, मूल्यनिष्ठ बनाने और मेडिटेशन अपनाने का संदेश दिया गया। सैकड़ों लोग रैली में यातायात की पीले ड्रेस में भी शामिल हुए।

भारत माता की झांकी रही आकर्षण का केंद्र-

यात्रा में बग्गी में सवार भारत माता और स्वर्णिम संस्कृति की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसमें भारत माता सड़क सुरक्षा का संदेश देते चल रही थीं। साथ-साथ भाई-बहनें हाथों में शिवध्वज लेकर चल रहे थे। सैकड़ों माताएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। रैली को यातायात एवं परिवहन प्रभाग की अध्यक्ष राजयोगिनी बीके दिव्यप्रभा दीदी, उपाध्यक्ष डॉ. बीके सुरेश भाई, राष्ट्रीय संयोजिका बीके कविता दीदी, बीके अमरदीप भाई, बीके संगीता दीदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली से दिया यह संदेश- – सड़क पर संयम, जीवन में सुरक्षा। – धीरे चलो-सुरक्षित चलो, मन शांत रखो। – ट्रैफिक नियम हैं जीवन रक्षक- इन्हें अपनाएं। – गति नहीं, शांति है असली शक्ति। – सीट बेल्ट बांधो, आत्मबल जगाओ। – हॉर्न कम बजाओ, धैर्य बढ़ाओ। – नशा छोड़ो- सच्ची मस्ती अपनाओ। – ध्यान भटकाओ नहीं, ध्यान लगाओ। – लाल बत्ती पर रुको- जीवन की लाइट जलाओ। – सड़क पर शांति-जीवन में प्रगति। – ओवरटेक नहीं, ओवरथिंक रोकें। – हेलमेट सिर की ढाल, ब्रेक है खुशहाल। – सड़क पर सावधानी, रिश्तों में मुस्कान। – सड़क सुरक्षा सेवा भी, साधना भी। – गाड़ी धीरे चलाओ, मन को राजयोग सिखाओ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments