मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।नीमच : नवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी संस्थान में भव्य सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न -24...

नीमच : नवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी संस्थान में भव्य सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न -24 ब्रह्माकुमारी बहनों का दिव्य सम्मान

नीमच ,मध्य प्रदेश। दुर्गा, सरस्वती एवं लक्ष्मी के दिव्य रूप में श्रृंगारित त्रिमूर्ति देवीयों को ढोल ढमाके से सद्‌भावना सभागार के विशाल मंच पर सुशोभित किया गया । दुर्गा के रूप में कु.रूचि राजपाल, सरस्वती के रूप में कु. मिश्री सैनी एवं लक्ष्मी के स्वरूप में कु. हिमांशी राठौर ने पूज्य स्वरूपा श्रंगार में 5 घण्टे से अधिक एकरस, अचल, अडोल, स्थिर अवस्था में आशीर्वाद की मुद्रा में बैठक की तथा सभी दर्शनार्थियों को अलौकिक अनुभव करवाया तथा श्रैष्ठा एवं सृष्टि शर्मा ने बाल स्वरूप में सरस्वती एवं संतोषी देवी का दिव्य श्रृगांर कर सबको लुभाया ।
देर रात 12 बजे तक चले कार्यक्रम के प्रारंभ में 40 से अधिक भाईयों ने विशाल चुनरी की छत्रछाया में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को लाकर मंच पर सुशोभित किया, तत्‌पश्‍चात 35 से अधिक कलाकारों ने अपनी विभिन्‍न शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सैंकड़ों लोगों की वाहवाही लूटी.. त्रिमूर्ति देवीयों की महाआरती 10 से अधिक श्रृंगारित भाई-बहनों ने उतारी ।
कार्यक्रम में विभिन्‍न एकल नृत्य और ग्रुप डांस की प्रस्तुतियाँ दी गई जिनमें सभी कलाकारों ने अपनी सुंदर वेशभूषा में उच्‍च स्तरीय प्रदर्शन किया, जिनमें मुख्य रूप से वर्षा अहीर, चेतना अहीर, मधु अहीर, अदिती चंदेल, सोनल गुजराती, पलक अजमेरा, प्रिंसु अहीर, साक्षी एवं शिक्षा चौहान, सोनम कुंवर, पियु सेठिया, ऋषिका अहीर, मोनिका यादव, प्रियंका एवं अंजली अहीर, सरस्वती, हिमांशी एवं सृष्टि राठौर, लोकेश एवं भावना कस्तुरी, धनराज एवं धनवंतरी अहीर, विकास एवं डिम्पल अहीर, आदि ने उल्‍लेखनीय प्रदर्शन किया । मोनिका यादव एवं तरूणा बैरागी ने स्वरचित कविता एवं सभी की विशेषताओं के गुणगान के सुंदर कार्ड देकर ब्रह्माकुमारी बहनों को सम्मानित किया तथा देवी आराधना के सुंदर गीतों की प्रस्तुति सूरज नैनवाया, सुरेश कान्हा एवं राहुल अहीर ने दी ।
कार्यक्रम के अंत में मंचासीन सभी 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को तिलक, ताज एवं सुनहरे दुपट्टे पहनाकर तथा शक्ति का प्रतीक त्रिशूल प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में पावन धाम परिसर के लॉन में महिलाओं व कन्याओं द्वारा सामुहिक गरबा नृत्य करके दैवी आराधना की गई तथा सभी को महाभोग भी वितरित किया गया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments