मुख पृष्ठWingsMedical Wingबैकुंठपुर: नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम

बैकुंठपुर: नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम

बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला सरईगहना में नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नशे के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई और बच्चों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की सशक्त शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बी .के .सीता  जी ने स्पष्ट रूप से बताया कि अच्छे विद्यार्थी के लक्ष्य के लिए शारीरिक और मानसिक शुद्धता अत्यंत आवश्यक है और नशा न केवल स्वास्थ्य को बल्कि जीवन के लक्ष्य को भी बाधित करता है। छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया और उन्हें एक स्वस्थ नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और आत्म शक्ति बढ़ाने का महत्व समझाया गया और जीवन भर नशा मुक्त रहने का प्रतिज्ञा भी दिलाया गया।
बी .के. ममता बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया एवं परमात्मा को याद करने की विधि सिखाई।साथ ही उन्होंने शिक्षकों की सराहना भी की कि आप लोगों ने बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं।
इस कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला सरईगहना के प्रधान पाठिका श्रीमती सावित्री सिंह, शिक्षक अभिषेक सिंह, शिक्षक टिकेश्वर सर, शिक्षक नवीन साहू, शासकीय प्राथमिक शाला सरईगहना के सर सुंदर प्रसाद सोनवानी जी एवं लगभग 100 बच्चे उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र का उद्देश्य युवाओं को एक स्वस्थ ,नशा मुक्त एवं सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments