फरीदाबाद,हरियाणा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वरदानी भवन, सेक्टर-21 डी में एक विशाल आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय “विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान” रहा।
इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी मुख्यालय (माउंट आबू) से पधारीं राजयोगिनी बी.के. ऊषा दीदी जी (इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर एवं सीनियर राजयोग शिक्षिका) ने अपनी गहन आध्यात्मिक व प्रेरणादायी बातें साझा कीं।
विशेष अतिथि गण
*कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रहे –माननीय विपुल गोयल जी, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार,श्रीमद् जगद्गुरु विजय रामदेवाचार्य भैया जी महाराज,राजीव जेटली जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा एवं मुख्यमंत्री सलाहकार
, गौरव अंटिल जी, एडिशनल कमिश्नर, MCF, जय गोपाल लूथरा जी, इंटरनेशनल सिंगर, चंडीगढ़, मुख्य प्रवचन : ऊषा दीदी जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा—
“आज समाज में न तो एकता है और न ही आत्मविश्वास, इसी कारण मनुष्य भयभीत जीवन जी रहा है। जैसे अर्जुन की व्यथा के समय श्रीकृष्ण ने उन्हें ध्यान सिखाया, वैसे ही आज प्रत्येक मनुष्य को ध्यान का अभ्यास करना चाहिए। आज का युग एआई (Artificial Intelligence) का है, लेकिन यदि इसका सदुपयोग अच्छे कार्यों में किया जाए तो यह मानवता के लिए वरदान सिद्ध होगा। सबसे पहले हमें पारिवारिक एकता और विश्वास बनाए रखना होगा, और इसके लिए मोबाइल जैसे ‘छोटे खिलौने’ से दूरी तथा अध्यात्म को महत्व देना आवश्यक है।”
उन्होंने कहा कि यदि हम आत्मिक मूल्यों को जीवन में धारण करें तो भारत को विश्व गुरु बनाने का स्वप्न साकार हो सकता है।
अतिथियों के विचार
विपुल गोयल जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें निस्वार्थ भाव से विश्व के नवनिर्माण में लगी हैं। “दीदी जी के विचार सुनना मेरे लिए हमेशा सौभाग्य की बात है।”
राजीव जेटली जी ने कहा कि मेडिटेशन से समाज में 30% तक अपराध घट सकता है। नकारात्मक विचार ध्यान से सकारात्मक ऊर्जा में बदलते हैं।
गौरव अंटिल जी ने कहा कि आज के नकारात्मक वातावरण में परमात्मा स्मृति ही हमें सुरक्षित रख सकती है।
भैया जी महाराज ने कहा कि यदि सांसों के साथ हम परमात्मा को स्मरण करें और अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त करें, तभी ईश्वर का सान्निध्य संभव है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व सम्मान
कार्यक्रम में लायंस क्लब के प्रेसिडेंट आर.पी. हंस जी ने ऊषा दीदी जी को शॉल व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।
इंटरनेशनल सिंगर जय गोपाल लूथरा जी ने परमात्मा से जुड़ी मधुर प्रस्तुतियां देकर वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया।
बहन नमन प्रीत कौर ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया।
संयोजन एवं धन्यवाद
कार्यक्रम का संयोजन बी.के. ईशू दीदी जी (ओम शांति रिट्रीट सेंटर) ने किया।
बी.के. हरीश दीदी जी (सेक्टर 19) से आए हुए सभी अतिथियों एवं ऑडियंस को शुभकामना एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।
और बी.के. प्रीति दीदी जी (सेक्टर 21 डी ) ने स्वागत भाषण व शायरी से आए हुए अतिथि गणों का स्वागत सम्मान कर कार्यक्रम को विशेष बनाया।
अंत में बी.के. ऊषा दीदी (NIT फरीदाबाद) ने सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
निष्कर्ष
परमात्मा की कृपा और भाई-बहनों की सहभागिता से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। उपस्थित जनसमूह ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और गहन आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की।





