मुख पृष्ठWingsYouth Wingछ. संभाजीनगर: जिसमें अनेक शिक्षकों और छात्रों ने व्यसन से मुक्त रहने...

छ. संभाजीनगर: जिसमें अनेक शिक्षकों और छात्रों ने व्यसन से मुक्त रहने का संकल्प किया

छ. संभाजीनगर: , महाराष्ट्र। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज सदाशिवनगर सेवाकेंद्र, छ संभाजीनगर सेवाकेंद्र की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अनेक शिक्षकों और छात्रों ने व्यसन से मुक्त रहने का संकल्प किया ।
छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र में विख्यात राजमाता कोचिंग क्लासिस जिसमें 350 से अधिक विद्यार्थी क्लासिस लेते है , यहां व्यसन मुक्ति कार्यक्रम में विशेष मोबाइल एडिक्शन विषय पर डॉ. प्रतिभा बने जो कि MD ( HOM)Associate professor in FDHM college in the dept of OBGY.MA (yoga) Yog teacher ,MA (psychology),PGD in councelling & mental health BK(YCMOU )
अनुभवी डॉ. और काउंसलर है ,उन्होंने मोबाइल से होनेवाले मस्तिष्क पर प्रभाव को विस्तारित रूप में समझाया।साथ ही बी. के. शोभा बहन ने मेडिटेशन के माध्यम से किस प्रकार व्यसन से मुक्त हो सकते है ,यह बताते हुए सभी से नशामुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई।

राजमाता क्लासिस के संस्थापक सर किरण जगताप और दत्ता लोखंडे ने मोबाइल एडिक्शन से मुक्त होना ,ये समय की आवश्यकता है यह कहते हुए इस कार्यक्रम की बहोत सराहना की,
ब्रह्माकुमारीज परिवार की सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी विद्यार्थियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
Photo और विडियो के लिए लिंक https://drive.google.com/drive/folders/1jV5QF5MFRn_WZZOSf2Lll_T3yqGZnx5I

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments