मुख पृष्ठराज्यगुजरातमरोली: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर "विकसित और नशा मुक्त भारत" विषय पर कार्यक्रम...

मरोली: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर “विकसित और नशा मुक्त भारत” विषय पर कार्यक्रम रखा गया

मरोली,गुजरात : ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर “विकसित और नशा मुक्त भारत” विषय पर कार्यक्रम रखा गया । जिसमें श्रीमती पल्लवी जोशी (कस्तूरबा सेवाश्रम द्वारा संचालित व्यसन मुक्ति केंद्र की इंचार्ज) मुख्य मेहमान तथा बी.के. भानु दीदी जी (वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे ।
ब्रह्माकुमारी मुकेश बहन ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया ।
ब्र.कु. राजयोगिनी भानु दीदी जी (वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका)ने सभी को विषय अनुरूप मार्गदर्शन दिया तथा कहा_विशेष श्राद्ध के दिनों में अपने पितरों/पूर्वजों को सामने रख हम नशा मुक्त रहने तथा स्वदेशी चीज अपने का संकल्प करेंगे तो उनकी दुआएं भी हमारे संकल्प को शक्ति प्रदान करेंगी।
श्रीमती पल्लवी बहन ने बताया कि – 1 व्यक्ति नशा करता है तो उसके परिवार/पड़ोस के लगभग 36 लोग उससे प्रभावित होते हैं । अत: हम ऐसे व्यक्ति प्रति सहानुभूति रखते हुए उसे व्यसन मुक्त बनाने में मददगार बने।
तत्पश्चात बी के मुकेश बहन ने सभी को स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त भारत बनाने में सहयोगी बनने की प्रतिज्ञा भी कराई।
कार्यक्रम के अंत में परमात्मा को श्राद्ध के निमित्त भोग लगाया गया तथा सभी को ब्रह्माभोजन स्वीकार कराया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments