सारनी ,मध्य प्रदेश : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय इंडिया के अंतर्गत विकसित भारत अभियान में भारत की युवा शक्ति को नशे से मुक्त करना तथा भारत को विकसित भारत बनाने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर संस्थान के युवा प्रभाव द्वारा युवा समिट का आयोजन किया गया । इस आयोजन में ब्रह्मा कुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस आयोजन में सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों का जानकारी दी तथा किस तरह युवा शक्ति इसके प्रभाव में आते जा रही है इस विषय को भी स्पष्ट किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार तरुण भाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की यदि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवन जीने का संकल्प ले ले तो श्रेष्ठ समाज और स्वर्णिम भारत का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर एस एस ठाकुर ने अपने कार्यक्षेत्र और आसपास दिख रहे हैं वातावरण और अनुभव के आधार पर कहां कि हम देख रहे हैं आजकल युवा किस तरह नशे की लत के आदि होते जा रहे हैं और वर्तमान में मोबाइल का नशा सबसे ज्यादा जीवन खराब करने और जीवन शक्ति का नाश करने का कारण बना हुआ है।
उन्होंने सभी को नशा मुक्त जीवन जीने और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर बी के अनिता, बी के शारदा, बी के सविता, बी के स्मृति, बी के रश्मि, बी के भारती, बी के दिनेश सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे और सभी ने नशामुक्त जीवन बनाने एवं स्वदेशी चीजों को अपनाने का संकल्प लिया।





