मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़बैकुंठपुर: चैतन्य देवियों की जीवंत झांकी

बैकुंठपुर: चैतन्य देवियों की जीवंत झांकी

बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में चैतन्य देवियों के झांकी का आयोजन दिनांक 27 सितम्बर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक गढेलपारा बैकुंठपुर में किया गया है जिसके प्रथम दिन का शुभारंभ दिनांक 27 सितंबर 2025 को पूर्व केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक माननीय भइयालाल राजवाडे जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता शिवहरे जी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल जी, बी के रेखा बहेन जी, महेश कुमार नक्षणे जी एसईसीएल मैनेजर, दीपक तिर्की जी प्रधान पाठक, के द्वारा दीप प्रज्जवलन व आरती करके किया गया।
चैतन्य देवियों की झांकी बहुत ही दर्शनीय एवं जीवन्त है जो की राजयोग से ही संभव है यहां पर मां दुर्गा के नौ रूपों को अत्यंत आकर्षक एवं मनोरम ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
विधायक भैयालाल राजवाड़े जी ने सभी उपस्थित लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और झांकी का अवलोकन कर कहा कि चैतन्य देवियों की झांकी अत्यंत भव्य,आकर्षणमयी है आदि शक्ति के नौ रूपों के जीवन्त प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय है।
नगर पालिका अध्यक्ष नमिता शिवहरे जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी दीदीयों के द्वारा चैतन्य देवियों के झांकी का आयोजन किया गया है जागृत रूप में नौ देवियों का साक्षात आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है साथ ही सभी नगर वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
बी के रेखा दीदी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैतन्य नौ देवियों की झांकी का आयोजन किया गया है चैतन्य होने के कारण नागरिक इसको खूब पसंद करते हैं नवरात्रि का पर्व हमें अपने अंदर के आसुरी प्रवृत्तियों और संस्कारों का नाश करने और सद्गुणों को धारण करने की प्रेरणा देता है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments