नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा ब्र कु कुसुम दीदी जी के मार्ग दर्शन में स्वास्थ,शिक्षा, नशा मुक्ति अभियान बाल,युवा महिला शसक्तीकरण,जैसे अनेक समाज सेवा के सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर चैतन्य देवियों की मनमोहक झांकी सजाई गई जिसमें राजयोग की अद्भुत अलौकिक दिव्य साधना तथा लाइट और साउंड का अनूठा संगम चैतन्य देवियों की मनमोहक प्रेरणा दाई भव्य झांकी का आयोजन किया गया जिसमें मां दुर्गा मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां गायत्री एवं मां वैष्णवी आदि देवियों की मनमोहक झांकी सजाई गई।राजयोग ध्यान साधना से ये देवियां चैतन्य होते हुए भी जड़ मूर्ति समान नजर आई। इनसे शान्ति प्रेम और पवित्रता के प्रकंपन अनवरत अनुभव हुए।ब्रह्माकुमारीज की उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए सर्व ब्राह्मण महिला एकता परिषद की ओर से जिला अध्यक्ष बहिन श्रीमती विवेक पांडे ने ब्रह्माकुमारीज नरसिंहपुर की सेवाओं की प्रेरणा स्रोत जिला संचालिका श्रद्धेय ब्र कु कुसुम दीदी जी को श्री परशुराम जी के स्मृति चिन्ह एवं पटका पहना कर सम्मानित करते हुए अपने को गौरवान्वित अनुभव किया।
इस कार्य में परिषद की कार्यकारिणी सदस्य नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा भट्ट , संरक्षक श्रीमती सरला पांडे,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अरुणा दुबे, श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला , संयोजक श्रीमती शालिनी दुबे, जिला सचिव श्रीमती ज्योति तिवारी, जिला नगर कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदिता चौबे , श्रीमती मंजू लता पांडे , श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती मंजू दुबे, श्रीमती शालू शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा का सहयोग प्रमुख रूप से रहा।







