मुख पृष्ठराज्यबिहारबड़हिया :"माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी मंदिर" अवस्थित "संत श्रीधर सेवा आश्रम" के...

बड़हिया :”माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी मंदिर” अवस्थित “संत श्रीधर सेवा आश्रम” के प्रांगण में चैतन्य देवियों की झाँकी का आयोजन किया गया

बड़हिया बिहार: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र द्वारा “माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी मंदिर” अवस्थित “संत श्रीधर सेवा आश्रम” के प्रांगण में चैतन्य देवियों की झाँकी का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन बड़हिया के बीडीओ प्रतीक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा आयोजन की सराहना की ।संस्था की तरफ से उन्हें अंगवस्त्र, ईश्वरीय सौगात और प्रसाद प्रदान किया गया ।
बीके रोशनी बहन ने दुर्गापूजा के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला । बीके माला बहन ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया ।
मौके पर महिला कॉलेज के प्रोफेसर रामप्रवेश जी, बीके मनोज, बीके नमन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments