बड़हिया बिहार: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र द्वारा “माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी मंदिर” अवस्थित “संत श्रीधर सेवा आश्रम” के प्रांगण में चैतन्य देवियों की झाँकी का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन बड़हिया के बीडीओ प्रतीक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा आयोजन की सराहना की ।संस्था की तरफ से उन्हें अंगवस्त्र, ईश्वरीय सौगात और प्रसाद प्रदान किया गया ।
बीके रोशनी बहन ने दुर्गापूजा के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला । बीके माला बहन ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया ।
मौके पर महिला कॉलेज के प्रोफेसर रामप्रवेश जी, बीके मनोज, बीके नमन आदि मौजूद रहे।







