कोरबा , छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा जिला जेल कोरबा में ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने तनाव मुक्त जीवन बनाने के लिए पिछली बातों से सिख ले कर सद्गुणों से जीवन को सजाने के लिए परमपिता परमात्मा का एवं आत्मा सत्य परिचय देते परमात्मा को सहज याद करने विधि बताई एवं अनुभूति कराई।
जिससे हम जीवन में सच्ची-सुखशांति प्राप्त कर सकते है। तत्पश्चात आदित्य कुमार शर्मा ने एक गीत की प्रस्तुति से सबके मन को आनंद से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में भ्राता अमितेश साहू(जेल अधीक्षक कोरबा) ने ब्रह्माकुमारी भाई,बहनों का आभार व्यक्त किया कि आप यहां आऐ जिससे हमारे बंदी भाईयों का जीवन देवी गुणों एवं अच्छे संस्कारवान बनें ऐसी बंदी भाईयों से में अपेक्षा करता हूं।
बी के विद्या बहन जी ने अधीक्षक महोदय जेल को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद देकर सभी को धन्यवाद दिया।




