मुख पृष्ठराज्यझारखण्डभुरकुंडा: ब्रह्माकुमारीज संस्था की सेवा समाज का उत्थान करेगी, ब्रह्मा कुमारी भाई...

भुरकुंडा: ब्रह्माकुमारीज संस्था की सेवा समाज का उत्थान करेगी, ब्रह्मा कुमारी भाई बहनों का त्याग ही सतयुगी सृष्टि लायेगी – माननीय सांसद मनीष जसवाल

भुरकुंडा, झारखण्ड : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का शाखा हिताची एटीएम के समीप, शास्त्री चौक, भुरकुंडा -पतरातू सेवाकेंद्र द्वारा थाना मैदान में आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी कार्यक्रम में दूसरे दिन भी महाअष्टमी दिवस पर हजारीबाग के सांसद माननीय मनीष जसवाल पहुंचे और उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था समाज का उत्थान करेगी और और भारत को पुनः सतयुगी भारत बनायेंगी। ब्रह्माकुमारी बहनों ही चैतन्य देवी स्वरूप में विराजमान हैं, ब्रह्माकुमारी बहनें ही समाज को आसुरी शक्तियों से मुक्त करने की सेवा कर रही है। मेरा शुभकामना है कि ये संस्था समाज में परिवर्तन लाने का और अच्छा अपना योगदान दें और आप सभी देशवासियों को विजयादशमी पर्व की ढेरों शुभकामनाएं है।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार रामदेव ने कहा कि हम सभी युगों से देवियों की भक्ति करते हैं लेकिन पूरे विश्व में दुःख दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इसका मुख्य कारण है मानव जीवन की चारित्रिक पतन। यदि हम सर्व प्रकार के दुःखों से मुक्ति चाहते हैं तो हमें अपने दैनिक जीवन में सर्व कार्यों को नैतिकतापूर्ण करना होगा । नैतिक मूल्यों से जीवन को सजाने के लिए ब्रह्माकुमारीज स्थानीय पाठशाला भुरकुंडा में प्रतिदिन नि:शुल्क राजयोग मेडिटेशन सीखाया जाता है।

झांकी में ब्रह्माकुमारी रोशनी मां दुर्गा के रुप में, ब्रह्माकुमारी आरती सरस्वती मां के रूप में और बीके राखी , मां लक्ष्मी रूप में विराजमान रही।

माननीय सांसद जी को दुर्गा मां की पट्टा और ईश्वरीय सौगात,देकर बीके रामदेव ने सम्मानित किया और मुख्यालय माउंट आबू में आने का निमंत्रण भी दिया । कार्यक्रम में विशेष रूप से सेवा देने वाली ब्रह्माकुमारी रिंकी, ब्रह्माकुमारी करूणा और बीके प्रकाश सहयोगी बने। झांकी का अवलोकन हजारों श्रद्धालुओं ने किया।
ब्रह्माकुमारीज संस्था का राजयोग ध्यान सभी को सीखना चाहिए -थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता।
ब्रह्माकुमारीज भुरकुंडा सेवाकेंद्र द्वारा महानवमी दिवस पर तीसरे दिन भी भुरकुंडा थाना मैदान में चैतन्य देवियों की झांकी मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का आयोजन किया गया।
राजयोगी बीके रामदेव ने महानवमी दिवस पर भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता और प्रिंट मीडिया वा इलेक्ट्रानिक मीडिया बंधुओं को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।
महानवमी दिवस पर थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता चैतन्य देवियों की झांकी दर्शन कर कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए आनंदित करने वाला झांकी है। ब्रह्माकुमारीज संस्था का सेवा भावना समाज के लिए लाभदायक है, संस्था द्वारा निःशुल्क सीखाये जा रहे राजयोग मेडिटेशन ध्यान सभी को सीखना चाहिए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments