मोकामा, बिहार। दीपावली के अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्र द्वारा झाँकी सजाई गई। सेवाकेन्द्र इंचार्ज बीके निशा ने समाजसेवी मीणा देवी को ईश्वरीय सौगात प्रदान करते हुए दीपावली के आध्यात्मिक रहस्य से अवगत कराया ।
समाजसेवी मीणा देवी ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए संस्था का धन्यवाद सहित आभार जताया । इस अवसर पर कई भाई – बहनें रहे उपस्थित ।





