मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रमुंबई -वीले पार्ले: आदरणीय भ्राता बृजमोहन जी को भावपूर्ण हार्दिक श्रद्धांजलि

मुंबई -वीले पार्ले: आदरणीय भ्राता बृजमोहन जी को भावपूर्ण हार्दिक श्रद्धांजलि

मुंबई- विले पार्ले, महाराष्ट्र। ब्रह्माकुमारीज़ विलेपारले मुख्य सेवा केंद्र में परम आदरणीय ब्रह्मा कुमार बृजमोहन भाई जी की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ योग से हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में बृजमोहन भाई जी के सेवामय जीवन और प्रेरणादायक विचारों पर आधारित एक सुंदर वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई, जिसे देखकर सभी के नेत्र नम हो उठे और मन में कृतज्ञता की भावना जागी।

इसके बाद योगिनी दीदी ने भाई जी से जुड़े अपने यादगार अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि भाई जी का जीवन सच्चे योगी, सेवाधारी और संयमी जीवन का आदर्श उदाहरण था। उनकी हर बात में प्रेम, अनुशासन और ईश्वरीय स्मृति झलकती थी। बी के अंसुला दीदी ने भी अपने अनुभव बताते हुए कहा कि भाई जी का मार्गदर्शन सभी के लिए एक अमूल्य धरोहर रहा है, जिन्होंने सबके जीवन को शक्तिशाली और स्नेहमय बनाया। साथ में बी के दीपा बेन, बी के तपस्विनी बेन ने भी अपने कुछ अनुभव व्यक्त किये।

ब्राह्मण परिवार ने मिलकर बापदादा एवं बृजमोहन भाई जी को भोग अर्पित किया। पूरे वातावरण में गहन शांति, पवित्रता और दिव्य स्मृति की अनुभूति हो रही थी। अंत में सभी उपस्थित भाई-बहनों ने बाबा की याद में ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया। लगभग तीन सौ ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों ने इस अवसर पर लाभ लिया। कुछ विशेष अतिथि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। पूरा कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय और आत्मिक भावनाओं से भरा हुआ रहा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments