अलीगढ़,उत्तर प्रदेश। रघुवीरपुरी सेवाकेंद्र पर दिपावली पर्व एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था के आदिअनन्य रत्न, महासचिव आदरणीय बी के राजयोगी भ्राता बृजमोहन भाई साहब के निमित्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए ” एक दिया ” जलाकर संगठित योग किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्या भारती ब्रज प्रांत के मंत्री भ्राता दयाल शर्मा जी, विशिष्ठ अतिथि आरएसएस दयानंद भाग अलीगढ़ के भाग संचालक भ्राता आनंद स्वरूप गुप्ता जी, शिवम केयर अस्पताल की संस्थापक डॉक्टर नीतिका गर्ग एवं डॉक्टर भव्या गर्ग, चीती गांव से सेवानिवृत शिक्षक भ्राता गजराज जी उपस्थित रहे ।
अलीगढ़ :दिपावली पर्व एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव आदरणीय बी के राजयोगी भ्राता बृजमोहन भाई के निमित्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम
RELATED ARTICLES



