जालंधर, पंजाब : आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर जालंधर सब-ज़ोन की पूर्व मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी जी के चौथे पुण्य स्मृति दिवस को “प्रेरणा दिवस” के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य का मुख्य विषय “राजयोग द्वारा परमात्म अनुभूति” रहा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के पंजाब ज़ोन के ज़ोनल डायरेक्टर आदरणीय राजयोगिनी प्रेम दीदी जी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका आदरणीय राजयोगिनी अनीता दीदी जी (डायरेक्टर पंचकुला), ब्रह्माकुमारीज़ हेडक्वार्टर माउन्ट आबू से वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार प्रकाश भाई जी, एवं राजयोगी ब्रह्माकुमार रेवा दास भाई जी (डायरेक्टर सुन्नी, शिमला सेवाकेन्द्र) शामिल रहे। इस अवसर पर जालंधर सब-ज़ोन के सभी भाई-बहनें इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
आए हुए अतिथिगण को सम्बोधित करते हुए आदरणीय अनीता दीदी जी ने बताया कि राजयोग के माध्यम से हम स्वयं के अन्दर सुख, शांति, प्रेम, पवित्रता, आनन्द, ज्ञान, और शक्ति का संचार कर सकते हैं। जैसे मनुष्य का पिता मनुष्य, जानवर का पिता जानवर होता है, ठीक उसी प्रकार आत्मा का पिता परमात्मा ही होता है, जिसका स्वरुप हम आत्माओं के जैसा ही ज्योति बिंदु है, हमें स्वयं को आत्मा समझ, देह और देह की दुनिया को भूल कर बहुत स्नेह से उस एक पिता परमात्मा को याद करना चाहिए। हर धर्म और उम्र वर्ग के लोग अपने नज़दीकी ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र से राजयोग का नि:शुल्क कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबको परमात्म अनुभूति करवाई।

राजयोगिनी प्रेम दीदी जी ने परम आदरणीय कृष्णा दीदी जी के साथ के मधुर पलों को स्मरण करते हुए उनके महान व्यक्तित्व एवं उनकी विशेषताओं का वर्णन किया। उन्होंने बताया की पंजाब ज़ोन, जो आज इतना बड़ा वट वृक्ष बन चुका है, की सेवाओं की शुरुआत कृष्णा दीदी जी के परिवार से ही हुई थी।

राजयोगी प्रकाश भाई जी ने परम आदरणीय कृष्णा दीदी जी के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए बताया कि दीदी जी का जीवन त्याग, तपस्या, और नि:स्वार्थ सेवा की भावना से परिपूर्ण था। यदि हम उनकी इस विशेषता को अपना कर अपना व दूसरों का कल्याण करें तो यही दीदी जी के प्रति सच्ची-सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राजयोगी ब्रह्माकुमार रेवा दास भाई जी ने अपने उद्बोधन में परम आदरणीय कृष्णा दीदी जी के मीठे और शांत व्यक्तित्व तथा उनके कार्यकाल में सेवाओं के विस्तार की मधुर स्मृतियाँ सांझा कीं।



इस अवसर पर श्री मनोरंजन कालिया (पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर, पंजाब सरकार), श्री सुशील रिंकू (पूर्व सांसद जालंधर), श्री के.डी भंडारी (पूर्व MLA), श्री शीतल विज (मुख्य संपादक दैनिक सवेरा ग्रुप ऑफ न्यूजपेपर), श्री राजेश विज (महासचिव श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी), श्री राजिंदर बेरी (पूर्व विधायक), श्री नितिन कोहली (इंचार्ज जालंधर सेंट्रल), श्री नरेश मित्तल (वाइस चेयरमैन लवली ग्रुप), श्री जगदीश राजा (पूर्व मेयर जालंधर), कविता सेठ (काउंसलर), जतिन गुलाटी (काउंसलर), राजीव ढींगरा (काउंसलर), श्री प्रदीप खुल्लर (प्रधान एकनूर वेलफेयर सोसाइटी), सौरभ सेठ (समाज सेवक), डॉ अनिल कालिया (समाज सेवक), शशि गुप्ता (प्रधान राधा कृष्ण मंदिर) मौजूद रहे।









