ब्रह्माकुमारीज़ मुलुंड उपक्षेत्र द्वारा दिव्य एवं आध्यात्मिक दीपावली समारोह
मुंबई मुलुंड महाराष्ट्र : ब्रह्माकुमारीज़ मुलुंड उपक्षेत्र के तत्वावधान में आज दीपावली को “आध्यात्मिक दीपावली” के रूप में मनाया गया तथा आदरणीय बृजमोहन भाईजी के अव्यक्त आरोहण के निमित्त स्नेहांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आध्यात्मिक वातावरण में हुआ।डॉ. बी.के. राजयोगिनी गोदावरी दीदीजी (मुलुंड उपक्षेत्र प्रभारी) ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा—
“अब बाबा की आशाओं को पूरा करने का समय आ गया है। संगम युग के केवल कुछ वर्ष ही शेष हैं। जैसे आदि रत्नों ने त्याग, तपस्या और सेवा के द्वारा यज्ञ की स्थापना की थी, उसी प्रकार अब आप बच्चों को उसकी समापन जिम्मेदारी निभानी है।”

डॉ. बी.के. राजयोगिनी लाजवंती दीदी ने आदरणीय बृजमोहन भाईजी के साथ बिताए गए अपने मधुर संस्मरणों को साझा किया , तथा उनके गुणों और सेवाओं का सुंदर वर्णन किया।

दीपावली को एक आध्यात्मिक एवं दिव्य स्वरूप देने तथा आदरणीय भाईजी को स्नेहांजलि अर्पित करने हेतु मंच पर उपस्थित 35 सेवा केंद्र प्रभारी बहनों ने शांति, शक्ति और स्नेह के दिव्य स्पंदन फैलाते हुए अपनी आत्मिक ज्योति प्रज्वलित की। इस दृश्य ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया।

दीपावली एवं केंद्र के जन्मदिन के निमित्त दीप प्रज्वलन तथा केक कटिंग का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसके पश्चात सभी को मुँह मीठा कराया गया।
इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक भाई-बहनों ने सहभागिता कर आध्यात्मिक अनुभूति का लाभ लिया। अनेक मान्य अतिथियों (VIPs) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान आदरणीय संजय माली जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। साथ ही नवभारत टाइम्स के पत्रकार श्री सुशील पांडे जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिन्हें भी ईश्वरीय सौगात प्रदान की गई।
जे.एम.एफ. स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार भाईजी ने भी अपने स्नेहपूर्ण विचार साझा किए।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान एवं शुभ संकल्पों के साथ हुआ, जिसमें सभी ने विश्व में शांति, सद्भावना और प्रेम प्रकम्पन फ़ैलाने का संकल्प किया।









