सोनितपुर,असम: जिला के मिसामारी क्षेत्र में नशा मुक्त भारत अभियान,असम राज्य के सोनितपुर जिला के मिसामारी क्षेत्र में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चली सेवाओं की रिपोर्ट
1. बालीगांव बोरतल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नेकबोर अली की देखरेख में 258 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए https://drive.google.com/drive/folders/1Cc7GLGwSq4GIKdU6Ag1NXbbaJTXTIXPI?usp=sharing2. मिसीमारी हायर सेकेंडरी स्कूल के 745 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए https://drive.google.com/drive/folders/1vZ6lg3wdDNVLQRPK6u2nLTg5exwggxFM?usp=sharing3. केंद्रीय विद्यालय, मिसीमारी के 200 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए श्री उमेश मिश्रा प्रधानाचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ https://drive.google.com/drive/folders/1br-1zgV0axvc4usPHSOEOrW83_wU2_ap?usp=sharing4. गुरुबंधा चौक में 250 स्थानीय लोगों के लिए https://drive.google.com/drive/folders/1ktFkFPVmusbBTZrgM6Fx-ZP4jJ5zgifA?usp=sharing5. गुरुबंधा डेली मार्केट में 120 स्थानीय लोगों के लिए https://drive.google.com/drive/folders/18Z_D-fRmbVfx40QP7Oa-uYhB58hM9r8h?usp=sharing6. मिसामरी ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में 40 आत्माओं के लिए https://drive.google.com/drive/folders/1nU8CYQkiHB32pyHmplhDvjOg_dXJ4Ioq?usp=sharing
इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में ब्रह्माकुमारीज, मिसामारी सेवा केंद्र द्वारा राजयोगिनी बहन चंपा सहित बी. के. राजीव (मेडिकल विंग वक्ता), बी के रमेश, बी के केदार, बी के बालकृष्ण और सभी भाई बहनों का अथक सहयोग रहा।









