इंदौर- न्यू पलासिया,मध्य प्रदेश। वर्तमान समय तनाव, डर,चिंता डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है। इसका मूल कारण टू मच थिंकिंग। इससे हम मुक्त नहीं हो पा रहे हैं मन की गति जब तेज हो जाती है तो अनेक बीमारियां, समस्याएं पैदा होने लगती है ।हर चिंता भय समस्या का समाधान है, जैसे सर्दी लगती है तो गर्म कपड़े पहनते हैं बीमार होते हैं तो अस्पताल जाते हैं। जो हो चुका है उसके बारे में नहीं सोचे बल्कि हर समस्या का समाधान सोचे ।हर नकारात्मक स्थिति में सकारात्मक सोचे तो परस्थिति का हल निकल आता है। इससे मन भी शांत रहता है और तन भी निरोगी रहता है। यह सृष्टि नाटक 5000 वर्ष का हूंबहू पुनवाव्रत होता है, होता ही आ रहा है और होता रहेगा। हर मनुष्य आत्मा अपना अपना पार्ट बजा रही है ।यह स्मृति हमें तनाव से मुक्त रखती है। यह विचार जीवन जीने की कला के विशेषज्ञ ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने इंदौर हाई कोर्ट बेंच में सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों के बीच तनाव मुक्त नशा मुक्ति कार्यशाला में संबोधित करते हुए बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्राता अजय प्रताप सिंह जी ने सर्वप्रथम संबोधित करते हुए बताया कि तनाव का कारण परिस्थितियों नहीं है बल्कि हमारी गलत सोच है हमारी गलत निर्णय से हम जीवन में अनेक समस्याओं बीमारियों का सामना करना पड़ता है ।राजयोग से हमें सही निर्णय करने की क्षमता मिलती है जिससे हम अपने मन को एक सही दिशा प्रदान कर खुशनुमा जीवन जी सकते हैं। ब्रह्माकुमारी प्रमिला बहन ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि कोई भी नशा हम इसलिए करते हैं कि आनंद की अनुभूति हो वह अल्पकालिक होता है लेकिन मेडिटेशन से जो आनंद की प्राप्ति होती है वह हमेशा काल की रहती है। अंत में सभी को नशे से मुक्त रहने के लिए प्रतिज्ञा भी कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भ्राता अजय कुमार पंडित जी पुलिस उप अधीक्षक ने किया और कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आभार प्रकट करते हुए बताया कि ब्रह्मकुमारी के द्वारा सिखाए जाने वाला राजयोग हमें तनाव से मुक्ति प्रदान करता है। हम प्रतिदिन सुबह 1 घंटा योग आसन प्राणायाम भी करते हैं ताकि हम दिन भर के तनाव से मुक्त रहे यह राजयोग भी मन को खुशनुमा बनाता है। प्रत्येक दिन इस राजयोग का अभ्यास करने से हमें शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में 80 के करीब जवान में अधिकारियों ने भाग लिया।







