नीलोखेड़ी.हरियाणा : ब्रह्माकुमारी सेंटर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों से स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर भर से अनेक पत्रकार शामिल हुए तथा घरौंदा सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बीके रेनू बहन भी उपस्थित रहे।
जिसमें बीके रेनू बहन ने अपने संबोधन ने कहा कि पत्रकार देश व समाज के सहज प्रहरी होते हैं, जहां यह लोगों की भावनाएं जन-जन तक पहुंचाते हैं,वही पत्रकार कलम के माध्यम से देश की हर समस्या को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं , साथ ही उन्होंने पत्रकारों के कार्यशैली कि रहना करते हुए कहा के संस्थान को हर समय पत्रकार सहयोग देते रहते हैं।
तथा केंद्र संचालिका बीके संगीता बहन ने अपने संबोधन ने कहा कि शरीर तो नाशवान है लेकिन शरीर में आत्मा अजर ,अमर और अविनाशी है ।आत्मा पानी में ना तो गलती है, और ना ही आग में जलती है ,यह तो एक शरीर छोड़ने के बाद दूसरे शरीर में प्रवेश कर जाती है। यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है ।एक तरह से शरीर आत्मा के लिए किराए का घर है ।आत्मा के निकलने की पश्चात शरीर निर्जीव हो जाता है मनुष्य के कर्म ही उसके साथ जाते हैं ।शरीर को छोड़ने के बाद आत्मा परमात्मा में विलीन हो जाती है ,और शरीर यहीं रह जाता है। साथ ही उन्होंने सृष्टि के आदि मध्य अंत की जानकारी देते हुए बताया कि सतयुग के बाद त्रेतायुग,फिर द्वापर युग आया ।तीन युगों के अंत के बाद अब यह संगम युग चल रहा है ।
इस अवसर पर शहर के पत्रकार मुल्कराज आहूजा जी ,अजय वर्मा जी, सुरेश मिड्ढा जी, सुनील जोशी जी, प्रदीप मेहता जी,लक्ष्य टंडन जी और राजेंद्र शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भ्राता बीके अनिल खन्ना जी, भ्राता बीके अमित जी, भ्राता बीके संजीव जी , भ्राता वीरेंद्र वर्मा जी, भ्राता जोगिंदर जी, भ्राता राजेंद्रजी तथा केंद्र की सहसंचालिका बीके सुमन बहन ,बीके सुदेश बहन आदि उपस्थित रहे।











