वड़ोदरा-अटलादरा, गुजरात। राजयोगिनी शीलू दीदी के कर कमलों द्वारा फ्लैग ऑफ के साथ ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा से 200 शांति दूतों की शांति यात्रा निकाली गई|
ब्रह्माकुमारीज़ गुजरात ज़ोन की सेवाओं के 60 साल पूरे होने के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत रविवार, 23 नवंबर को सुबह 7 से 8 बजे तक पूरे राज्य के 512 सेवा केन्द्रों पर शांति यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा सेवाकेंद्र से 200 शांति दूतों की पदयात्रा निकाली गई। शांति के प्रेरक स्लोगन और बैनर के द्वारा भी इस मौन यात्रा में शांति संदेश दिए गए।
अति सुखद संयोग के रूप में संस्था मुख्यालय माउंट आबू से 65 वर्षों से राजयोग के गहन अभ्यास की अनुभवी राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी शीलू दीदी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कॉर्पोरेटर श्रीमती संगीताबेन चोकसी और वडोदरा BJP कोषाध्यक्ष श्री गोपाल भाई रबारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप से शामिल हुए।
शांति पदयात्रा की शुरुआत सेवाकेंद्र से शीलू दीदी जी एवं गणमान्य अतिथियो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर, तिरंगा एवं शिव ध्वज लहराते हुए की गई। यह पदयात्रा आगे क्षेत्र के अक्षर चौक पर पहुंची जहां 15 मिनट तक सभी ने शांति के शक्तिशाली वाइब्रेशन प्रवाहित किए।
वहां सभी को संबोधित करते हुए शीलू दीदीजी ने कहा कि “आज के स्ट्रेस भरे दौर में, इंसान को सबसे पहले अपने अंदर शांति महसूस करनी चाहिए। क्योंकि अपनी अंदर की शांति से ही वर्ल्ड पीस बनाना मुमकिन है। हर दिन पांच से दस मिनट मेडिटेशन द्वारा शांति का वातावरण बनाने का शुभ कर्म और सेवा हमें जरूर करना चाहिए|”







