विश्व बंधुत्व का संदेश देता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इसका अनूठा उदाहरण है- डॉ वीरेंद्र कुमार
छतरपुर, मध्य प्रदेश। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए एकता दौड़ का आयोजन केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। उक्त एकता दौड़ में ब्रह्माकुमारी संस्थान को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया जिसमें संस्थान की ओर से बी के रमा , बी के रीना, बीके कमला ,बीके रेखा सहित नियमित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ नव नियुक्त प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती अर्चना सिंह, बीके रमा, बीके रीना, वरिष्ठ पत्रकार हरि अग्रवाल, नगर परिषद अध्यक्ष बिजावर भूपेंद्र गुप्ता जी, नगर परिषद सटई राजेश शर्मा जी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी शंकर लाल सोनी, समाज सेवी पंकज पहारिया की गरिमामई उपस्थिति रही ।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर पुष्प गुच्छ, माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए बी के रीना ने कहा कि हमें वल्लभ भाई पटेल के जीवन से सीख लेनी चाहिए और समाज को एकता का संदेश देना चाहिए।
केन्द्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा उससे हमें सीख लेनी चाहिए। विश्व बंधुत्व का संदेश देता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इसका अनूठा उदाहरण है।
तत्पश्चात शहर की चौपाटी से शुरू हुई एकता मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जब ब्रह्माकुमारी विद्यालय के सामने पहुंची वहां सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शैलजा बहन ने केन्द्रीय मंत्री एवं एकता मार्च में सम्मिलित समाज के सभी वर्गों का आत्मीय स्वागत किया। उक्त एकता मार्च का चौपाटी छतरपुर में समापन हुआ।







