मुख पृष्ठराज्यपश्चिम बंगालकोलकाता म्यूज़ियम: नई मेडिटेशन पुस्तक “51 स्टेप्स टू सोलफुल अवेकनिंग” प्रकाशित

कोलकाता म्यूज़ियम: नई मेडिटेशन पुस्तक “51 स्टेप्स टू सोलफुल अवेकनिंग” प्रकाशित

कोलकाता,पश्चिम बंगाल। म्यूज़ियम,यह बताते हुए हर्ष का अनुभव कर रहे हैं कि ब्रह्माकुमारीज़, कोलकाता म्यूज़ियम ने नई मेडिटेशन पुस्तक “51 स्टेप्स टू सोलफुल अवेकनिंग” प्रकाशित की है। यह पुस्तक बंगाली, हिंदी और अंग्रेज़ी—तीनों भाषाओं में उपलब्ध है।

यह विशेष संकलन 51 रचनात्मक और मार्गदर्शित मैडिटेशन से युक्त है, जिनमें स्वयं, परिवार, युवा वर्ग, कार्यस्थल और पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। यह पुस्तक विशेष रूप से  मेडिटेशन के नए साधकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि सरल, व्यावहारिक और आत्मोन्नति देने वाले आध्यात्मिक विचार सहजता से समझ में आ सकें।

मैडिटेशन के साथ-साथ, इसमें स्व-मनन अभ्यास और होमवर्क गतिविधियाँ भी दी गई हैं, जो पाठकों को अपनी आंतरिक यात्रा को और गहरा करने तथा दैनिक जीवन में इन अनुभूतियों को लागू करने में सहायता करती हैं।

हम सभी भाई–बहनों को प्रेमपूर्वक आमंत्रित करते हैं कि वे इस अमूल्य साधन का उपयोग स्व–विकास, सेंटर की कक्षाओं तथा युवा समूहों में अवश्य करें। 

पुस्तक प्राप्त करने हेतु आप संपर्क कर सकते हैं —  +91 9831142250

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments