ब्रह्माकुमारीज़ सिक्योरिटी सर्विस विंग ने गृह मंत्री को दी सेवा कार्यों की जानकारी
बीपीआरएंडडी करेगी एसएसडब्ल्यू के साथ आगे की समन्वय — अमित शाह का सकारात्मक आश्वासन
दिल्ली में पैरामिलिट्री अधिकारियों के विशेष प्रशिक्षण पर हुई चर्चा
नई दिल्ली: ब्रह्माकुमारीज़ की सिक्योरिटी सर्विस विंग (SSW) ने माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से विशेष मुलाकात की। यह मुलाकात लंबे समय से प्रतीक्षित थी, क्योंकि पूर्व में निर्धारित अपॉइंटमेंट समयाभाव के चलते संभव नहीं हो पाई थी।
इस अवसर पर एसएसडब्ल्यू प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजयोगिनी बीके शुक्ला दीदी ने किया। उनके साथ बीके सारिका, बीके स्नेहा और कैप्टन शिव सिंह (हरि नगर, दिल्ली) भी उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान गृह मंत्री जी को सिक्योरिटी सर्विस विंग द्वारा उनकी पिछली माउंट आबू यात्रा के बाद से अब तक किए गए प्रमुख सेवा कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही दिल्ली में पैरामिलिट्री अधिकारियों हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा आवासीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन संबंधी प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।
माननीय गृह मंत्री ने संपूर्ण वार्ता को गंभीरता से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि बीपीआरएंडडी (Bureau of Police Research & Development) के एक अधिकारी एसएसडब्ल्यू टीम से आगे की समन्वय प्रक्रिया हेतु संपर्क स्थापित करेंगे।






