मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।बमीठा: संगम गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन अभियान के अंतर्गत आर डी...

बमीठा: संगम गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन अभियान के अंतर्गत आर डी एस स्कूल में कार्यक्रम किया गया

बमीठा,मध्य प्रदेश। संगम गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन अभियान के अंतर्गत आर डी एस स्कूल में कार्यक्रम किया गया। जहां पर विद्यालय की सभी शिक्षकगण एवं प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह ,बघेल पुष्पेंद्र सिंह बघेल सहित सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया ब्रह्माकुमारी विद्यालय की ओर से पहुंचे हुए भाई बहनों ने बच्चों को बताया की हमें बड़े बुजुर्गों का सम्मान भी करना चाहिए एवं उनके अनुभवों से सीख लेकर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाना चाहिए । 

हम पढ़ लिखकर शिक्षित तो हो जाएंगे लेकिन अनुभव कहां से लाएंगे तो वह अनुभव हमें अपने बड़े बुजुर्गों से मिलते हैं हम उनके पास बैठे उन्हें समय दें और उनके जीवन से कुछ सीख अवश्य लें जो आगे हमें काम आए एवं बताया कि बुजुर्ग ही हमारे घर के वैद्य भी होते हैं कुछ भी बीमारी हो समस्या हो तो वह तुरंत ही उसका हल हमें बता देती हैं इसलिए बुजुर्गों का साथ कभी ना छोड़े वह हमारे लिए एक आधार है अगर आधार टूटा तो जीवन खतरे में है* इसीलिए उन बुजुर्ग माता-पिता ,दादा दादी, नाना नानी ,सभी का सम्मान करें जिन्होंने हमारे जीवन को इतने आगे तक बढ़ाया हमें आगे बढ़ाने में इतना ऊंची पढ़ाई पढ़ने में जिनका भी सहयोग रहा, उनका हम धन्यवाद अवश्य करें। अगर वह नहीं होते तो आज हम यहां कैसे होते हैं उनकी वजह से हम हैं वह है तो हम हैं ।

उनकी प्रॉपर्टी ,उनका मान, सम्मान उससे ही आज हमारा नाम है, हम उनका सदा सम्मान करें ।

उनका कहना माने और अपने घर को श्रेष्ठ संस्कारों से सजाकर स्वर्ग समान बना दें ।

साथ ही विद्यालय के संचालक भ्राता पुष्पेंद्र सिंह बघेल जी ने कहा कि अगर आपको धरती पर स्वर्ग देखना है तो माउंट आबू धरती का सबसे अच्छा और जीते जी देखने वाला स्वर्ग है वहां हम अपनी इच्छा से नहीं जा सकते बल्कि जब यह बहने हमें लेकर के आएंगे तो हम सुविधा जनक यात्रा भी कर पाएंगे और वहां के वातावरण का आनंद भी ले पाएंगे। इसीलिए जीते जी स्वर्ग देखने के लिए आप सब माउंट आबू अवश्य जाएं और प्रतिदिन मेडिटेशन भी किया करें। बहनों के कहे अनुसार विद्यालय में प्रतिदिन 5 मिनिट मेडिटेशन के लिए भी समय निर्धारित किया गया। बीके नीरजा ,बीके प्रीति, बीके पुरुषोत्तम ,बीके राम श्री सहित सभी बीके सदस्यों ने अपने-अपने विचार विद्यार्थियों के समक्ष रखें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments