सुंदर नगर, हिमाचल प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज शाखा चौगान में ब्रह्माकुमारी नवीना बहन का दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी नवीना बहन को विधिवत माता-पिता और सम्बन्धियों की उपस्थिति में शिव परमात्मा के कार्य अर्थ समर्पित किया गया अर्थात शिव परमात्मा के साथ शादी की गई। यह एक अलौकिक रस्म होती है जिससे शिव साजन की सजनी के रूप में कन्या का विवाह किया जाता है। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से ब्रह्माकुमारी कविता दीदी एवं ब्रह्मा कुमार खगेंद्र भाई, पंजाब जोन से ब्रह्माकुमारी लीला दीदी,ओ.आर.सी. दिल्ली से ब्रह्मा कुमार रूप लाल एवं ब्रह्मा कुमार विजय भाई,जोगीदंर नगर सेंटर से आदरणीय राजयोगिनी सावित्री दीदी, सरकाघाट सेवाकेंद्र से आदरणीय राजयोगिनी निर्मला दीदी जी,कुल्लू से बी के निमो दीदी, ब्रह्माकुमारीज मंडी सर्कल संयोजक ब्रह्माकुमार नरेंद्र भाई, मंडी सर्कल प्रभारी शीला दीदी जी , ब्रह्माकुमारीज सुंदर नगर इंचार्ज ब्रह्माकुमारी शिखा दीदी जी , हिमाचल प्रदेश पावर कोर्पोरेशन लिमिटीड के जरनरल मैनेजर श्री संजीव बोला जी, हिमाचल प्रदेश प्रदेश ,शिमला के सुपरिटेंडंट इंजीनियर श्री राजीव वर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस भव्य दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह में आये सभी विशेष मेहमानों ने ब्रह्माकुमारीज नवीना बहन को शुभकामनाएं देते हुए अलौकिक दिव्य जीवन की सफलता की कामना की। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें स्वागत नृत्य, कव्वाली ,पंजाबी गिद्दा,नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस दिव्य अलौकिक समर्पण कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों ने हिस्सा लिया। सभी को अंत में ईश्वरीय सौगात दी गई और ब्रह्मा भोजन खिलाया गया।















