दिल्ली गाजीपुर: ब्रह्मा कुमारीज़ के राहुल विहार सेवाकेंद्र में एनुअल डे मनाया गया। राहुल विहार सेंटर को 3 वर्ष पूरा हुआ सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए बहुत ही हर्ष और खुशी के साथ सबके सहयोग से मनाया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद राहुल विहार के विधायक संजीव शर्मा जी , उनके साथ बी . बी . एस . एस स्कूल के प्रिंसिपल संदीप शर्मा जी और साथ में गाजियाबाद के महिला अध्यक्ष बहन प्रीति चंद्रा राय उपस्थिति रहे। गाजीपुर सेंटर की इंचार्ज ब्रह्माकुमारी सुधा दीदी जी ने और साथ में ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया।