मुख पृष्ठWingsMedical Wingइंदौर न्यू पलासिया - ज्ञान शिखर में नशा मुक्त विजयी योद्धाओं का...

इंदौर न्यू पलासिया – ज्ञान शिखर में नशा मुक्त विजयी योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित

ब्रह्माकुमारियों का जन-जन को नशा मुक्त बनाने का कार्य देश पर बहुत बड़ा उपकार”- कैलाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री

इंदौर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल प्रभाग द्वारा सारे भारत में चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान का इंदौर जोन में शुभारंभ कार्यक्रम न्यू पलासिया स्थित ज्ञानशिखर में आयोजित हुआ जिसमें राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से स्थाई रूप से नशा मुक्त होने वाले 254 विजयी योद्धाओं का समारोह में सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नशा छोड़ चुके विजयी योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो युद्ध में जीतते हैं वह वीर कहलाते हैं पर जो स्वयं को जितते हैं वह महावीर कहलाते हैं और वह महावीर आप सब हैं क्योंकि स्वयं को जितना सबसे मुश्किल कार्य हैं। ब्रह्माकुमारी संस्था के देश हित के कार्यों की सराहना करते हुए आपने कहा कि संस्थान का जन-जन को नशा मुक्त करने का कार्य देश पर बहुत बड़ा उपकार है क्योंकि एक व्यक्ति नशा मुक्त होता है तो उसका पूरा परिवार, समाज तथा हजारों लोगों के जीवन में उसका प्रभाव पड़ता है तथा उनका भी जीवन सुखी हो जाता है। ब्रह्माकुमारी बहनें वह पारसमणी है जिनके संग में आने से तथा उनकी तपस्या का रंग लगने से कैसा भी पत्थर सदृश्य मनुष्य सोना बन जाता है। आगे आपने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें नशा अवश्य करना चाहिए लेकिन दुर्व्यसनों के नशे के बजाय हम समाज के विकास का, देश की सेवा का नशा करें, जैसे हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को है।

इस अवसर पर माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग के सेक्रेटरी तथा नशा मुक्त भारत अभियान के प्रणेता डॉ. बनारसी लाल शाह ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से मस्तिष्क में आनंद एवं खुशी का अनुभव कराने वाले हार्मोन्स का स्राव होता है तथा इसके निरंतर अभ्यास से नशे की लत से ग्रस्त लोगों को नशा मुक्त बनने में मदद मिलती है। इस अभियान के अंतर्गत 36 नशा मुक्ति रथों द्वारा पूरे भारतवर्ष में गांव-गांव, शहर-शहर के स्कूल, कॉलेज एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं में कार्यक्रम कर नशा मुक्त होने का संदेश दे रहे हैं। अब तक लगभग साढ़े चार करोड़ लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया है।

इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आप विजयी योद्धाओं ने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाकर वह सराहनीय कार्य किया है जिससे सिद्ध हो गया कि दृढ़ संकल्प द्वारा स्वयं के मनोबल को बढ़ाकर किसी भी तरह के नशे से सहज ही छुटकारा पाया जा सकता है।

एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने कहा कि आज के सोशल मीडिया के युग में चारों ओर नकारात्मकता बढ़ रही है जिसके कारण लोगों में नशे की लत को बढ़ावा मिल रहा है। इसे कंट्रोल करने के लिए समाज में सकारात्मक माहौल बनाने की जरूरत तथा गलत कार्य करने वालों से दूरी बनाए रखना आवश्यक है। नशाग्रस्त लोगों के साथ दुर्व्यवहार न कर हमें उन्हें प्रेम से ही कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि नशा करने वाले अंदर से बच्चों की तरह बहुत भावुक होते हैं।

मंदसौर से पधारे डॉ. दिनेश जोशी ने राजयोग के अभ्यास से नशा मुक्त बनने तथा अपने जीवन में आए परिवर्तन का अनुभव सबके साथ सांझा किया।
शक्ति निकेतन की कुमारियों ने अपने शिक्षाप्रद एवं भावपूर्ण प्रस्तुति में युवाओं को नशे की दुष्प्रवृत्तियों से मुक्त होने की कहानी मंचित की तथा सुंदर कश्मीरी नृत्य की प्रस्तुति दी। ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने गीत गाया। आरंभ में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अतिथियों द्वारा ‘नशा मुक्ति रथ’ को हरी झंडी दिखाकर आगे की नशा मुक्ति की सेवाओं हेतु रवाना किया गया। समारोह में उपस्थित 254 विजयी योद्धाओं को मेडल, शॉल, सर्टिफिकेट तथा ईश्वरीय सौगात देकर ताज एवं बैच पहनाकर सम्मान किया गया। अंत में मेडिकल विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने सभी का आभार माना तथा संचालन सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. शिल्पा देसाई ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments