वर्धा(महाराष्ट्र): महाराष्ट्र सरकार और ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा दिव्यांग लोगों में समानता और संरक्षण की जागरूकता पैदा करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत कार्मेल मतिमंद विद्यालय मे कार्यक्रम। कार्यक्रम मे उपस्थित बी. के स्नेहा बहेन, बी.के. रीना बहेन , ब्रह्माकुमार अतुल भाई , संजय भाई, स्कूल प्रमुख सिस्टर रिनी।