दिल्ली के शालीमार बाग: यज्ञ की आदरणीय, अथक सेवाधारी एवं योगी आत्मा बी के खिमिया दीदी ने दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को अपना पार्थिव शरीर त्यागकर अव्यक्त बापदादा की गोद ले ली। पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य क्रमशः कमजोर हो रहा था। दीदी एक धारणायुक्त, तपस्वी एवं सच्ची योगी आत्मा थीं।
उन्होंने 34 वर्षों तक दिल्ली के शालीमार बाग केंद्र में यज्ञ में पूर्ण समर्पित रूप से निःस्वार्थ सेवाएँ दीं और अपने शांत, सरल एवं दृढ़ संस्कारों से अनेक आत्माओं को प्रेरणा दी। यज्ञ परिवार को उनके अव्यक्त रूप से भी स्नेह, शुभकामनाएँ एवं शक्तिशाली यादें निरंतर प्राप्त होती रहेंगी।