अंबाला, हरियाणा। ब्रह्माकुमारीज मेडिटेशन सेंटर, ओमैक्स ग्रीन्स GT-3 #211 द्वारा आयोजित “शाबाश ज़िंदगी – Celebrating Life” कार्यक्रम आज अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
GT-3 के सामने स्थित पार्क में आयोजित इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, सुप्रसिद्ध गायक भाई ओम प्रकाश जी (पठानकोट) ने अपनी मधुर वाणी, संगीतमय युक्ति से, जीवन-प्रेरक विचारों से सभी को लाभान्वित किया। उन्होंने जीवन को सकारात्मक दृष्टि से देखने, कृतज्ञता और खुशहाली का भाव रखने तथा हर परिस्थिति में उत्साह बनाए रखने का संदेश दिया।
पूरे कार्यक्रम में ‘Celebrating Life’ की भावना बनाए रखी। उपस्थित परिवारों, बच्चों और युवाओं ने गीतों, अनुभवों और प्रेरक संदेशों के माध्यम से जीवन को नयी ऊर्जा और उत्साह के साथ अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन बीके मीरा दीदी एवं दिव्या दीदी द्वारा किया गया, बीके दिव्या दीदीजी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता, शांति और एकता को बढ़ावा देते हैं। बीके मीरा दीदी जी ने मेडिटेशन का सुंदर अनुभव करवाया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।










