मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशमोहम्दाबाद गोहना: त्रिदिवसीय कार्यक्रम

मोहम्दाबाद गोहना: त्रिदिवसीय कार्यक्रम

· व्यापार मंडल के साथ शहर के अग्रणी विद्यालयों में हुए कार्यक्रम

· स्थानीय प्रभारी राजयोगिनी ब्र कु गोमा दीदी मऊ जिला प्रभारी राजयोगिनी ब्र कु विमला दीदी, गाजीपुर प्रभारी ब्र कु निर्मला दीदी, वाराणसी ज़ोन के प्रबंधक राजयोगी ब्र कु दीपेन्द्र रहे उपस्थित

· मोटीवेशनल ट्रेनर ब्र कु तापोशी बहन ने दिए खुशहाल जीवन और संबंधों में मधुरता के टिप्स

मोहम्दाबाद गोहना,उत्तर प्रदेश | ब्रह्माकुमारीज शाखा द्वारा शहर में मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया | शहर के व्यापार मंडल द्वारा आयोजित खुशहाल जीवन और संबंधों में मधुरता के लिए राजयोग मेडिटेशन विषयक कार्यक्रम को संस्था के वाराणसी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की मोटीवेशनल ट्रेनर बी के तापोशी बहन ने संबोधित किया |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्र कु तापोशी बहन ने कहा की संबंधों में मधुरता और खुशहाली के लिए हमें जीवन में समरसता और सरलता को अपनाना होगा | स्वयं के जीवन और कर्तव्य का यथार्थ बोध के साथ अपने दृष्टिकोण और विचारों में सकारात्मकता लाकर हम स्वयं को खुशहाल रख सकते हैं| राजयोग मेडिटेशन को जीवन की यथार्थता को बोध कराने वाली क्रिया बताते हुए उन्होंने कहा की इससे जीवन में सकारात्मकता, संतुलन और सामंजस्य आता है | उन्होंने खुशहाल जीवन के लिए कई टिप्स देते हुए राजयोग मेडिटेशन का प्रैक्टिकल अभ्यास कराया |

कार्यक्रम को संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र कु दीपेन्द्र के साथ मऊ जिला प्रभारी वरिष्ठ राजयोगिनी ब्र कु विमला दीदी, गाजीपुर प्रभारी ब्र कु निर्मला दीदी और स्थानीय प्रभारी राजयोगिनी ब्र कु गोमा दीदी ने भी संबोधित किया | वक्ताओं ने कहा की व्यापार के साथ व्यवहार कुशल होना आवश्यक है जिससे ही हमें सफलता मिल सकती हैं |

अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन से आरम्भ हुए कार्यक्रम में व्यापार मंडल मोहम्दाबाद गोहना के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुख्य वक्ता ब्र कु तापोशी बहन के साथ ब्र कु विमला दीदी, व्र कु गोमा दीदी, ब्र कु निर्मला दीदी के साथ राजयोगी ब्र कु दीपेन्द्र भाई जी ब्रह्माकुमारी बहनें पूजा, पूर्णिमा, एकता आदि का पुष्प माला, तिलक और अंगवस्त्रम द्वारा स्वागत किया गया |

कार्यक्रम के अंत उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष एवं मोहम्मदाबाद गोहना के नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त द्वारा ब्र कु दीपेंद्र के साथ बहनों को शील्ड एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोहम्दाबाद गोहना के चेयरमैन प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय दीपक डायमंड, वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुमन्त कुमार गुप्त, व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी महामंत्री ब्र कु सुधीर गुप्ता, सम्मानित व्यवसायी ब्र कु अरविन्द गुप्ता, टाउन इंटर कालेज के भूतपूर्व प्रिंसिपल हरिश्चंद्र दूबे, विष्णु कांत श्रीवास्तव, शशांक त्रिपाठी, परमानंद गुप्त, विनोद कुमार गुप्त, शालू सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, सेठ अंजनी कुमार गुप्त, अजय कुमार गुप्त, मोहनलाल गुप्त, सूरज कुमार गुप्त, प्रिंस कुमार मद्धेशिया, गिरीश चंद्रगुप्त, कैलाश शर्मा, अवधेश कुमार मद्धेशिया, विश्वनाथ सोनकर, ज्ञान चंद्रगुप्त आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments