” मेरा देश मेरी शान” ‘अनदेखा भारत’ साइकिल रैली का आयोजन

0
410

छतरपुर,मध्य प्रदेश। अपनी संस्कृति, धर्म एवं ऐतिहासिक विरासतों को संरक्षित करें युवा पीढ़ी – ब्रह्माकुमारीज़ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय किशोर सागर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ के शिपिंग एविएशन विंग के तहत ” मेरा देश मेरी शान” ‘अनदेखा भारत’ साइकिल रैली का आयोजन किया गया
सेवा केंद्र प्रभारी बी.के शैलजा बहन जी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारे देश में और हमारे आसपास ऐसे प्राचीन स्थल हैं जिन्हें हम जानते ही नहीं I इसलिए इस रैली के माध्यम से हम हमारी भावी पीढ़ी को अपने देश से जोड़ने और उसकी संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत या धार्मिक स्थलों से अवगत कराने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाने का संदेश देने हेतु इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया
यह साइकिल रैली छतरपुर से 7 किलोमीटर दूर प्रकृति  के आंचल में बसे दुर्गम रास्ते से निकलते हुए ऊंची पहाड़ियों पर स्थित प्राचीन झन-झनदेवी का मंदिर तक ले जाई गईयह छतरपुर का वह विशेष मंदिर है जिसमें किसी के द्वारा मूर्ति को स्थापित नहीं किया गया है मूर्ति प्राकृतिक है अपने आप ही प्रकट हुई है
 इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही कि इसमें 20 साइकिल यात्री बहनों ने भाग लिया इसके अलावा सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के शैलजा बहन जी सहित सभी ब्रह्माकुमारी बहनों एवं भाइयों ने भी बहनों के साथ चलकर उनका हौसला बढ़ाया I यह साइकिल रैली किशोर सागर से प्रारंभ होकर झन झन देवी मंदिर से होते हुए वापसी में चौक बाजार से एमएलबी स्कूल के रास्ते से पुनः किशोर सागर में समाप्त हुई

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें